नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाना हमारा लक्ष्य : डागा

जमशेदपुर : टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (जुस्को) में गणतंत्र दिवस पर एमडी तरुण डागा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह दिन जश्न व उल्लास के साथ मनाया जाना चाहिए. पिछले 70 वर्षों में आधुनिकीकरण, अर्थव्यवस्था और प्रौद्योगिकी के मामले में भारत ने काफी प्रगति की है. भविष्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2020 6:19 AM

जमशेदपुर : टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (जुस्को) में गणतंत्र दिवस पर एमडी तरुण डागा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह दिन जश्न व उल्लास के साथ मनाया जाना चाहिए. पिछले 70 वर्षों में आधुनिकीकरण, अर्थव्यवस्था और प्रौद्योगिकी के मामले में भारत ने काफी प्रगति की है.

भविष्य हमारे हाथ में है इसलिए हमें नागरिक के रूप में अपने देश की प्रगति और विकास के लिए काम करने के प्रति उत्तरदायी होना होगा. मौके पर स्कूली बच्चों (जेम फाउंडेशन और ओड़िया मिडिल स्कूल) द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और नृत्य की प्रस्तुति की गयी. कार्यक्रम में जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय के अलावा कंपनी के अधिकारी मौजूद थे.
स्वच्छ शहर का चलायेंगे अभियान : रघुनाथ
जमशेदपुर. जुस्को श्रमिक यूनियन कार्यालय परिसर बिष्टुपुर में अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन किया. उन्होंने यूनियन पदाधिकारियों और मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि देश, शहर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है. इसलिए वे शपथ लेते हैं कि अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. मौके पर वीडी गोपाल, कमलेश सिंह, सीडीएस कृष्णा, अमरनाथ तिवारी, पीएन सिंह, शैलेश, एके सिंह व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version