टेल्को : चार जगहों पर छापेमारी, बिजली चोरी पकड़ी, प्राथमिकी दर्ज

जमशेदपुर : बिजली विभाग की टीम ने सोमवार को टेल्को खड़ंगाझाड़ पुआल टाल समेत चार जगहों पर छापेमारी कर दो कॉमर्शियल अौर दो घरेलू बिजली कनेक्शन में अवैध बिजली का उपयोग पकड़ाया. चारों के मालिक के खिलाफ टेल्को थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, साथ ही जुर्माना भी लगाया है. इसमें रामेश्वर यादव पुआल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2020 6:30 AM

जमशेदपुर : बिजली विभाग की टीम ने सोमवार को टेल्को खड़ंगाझाड़ पुआल टाल समेत चार जगहों पर छापेमारी कर दो कॉमर्शियल अौर दो घरेलू बिजली कनेक्शन में अवैध बिजली का उपयोग पकड़ाया. चारों के मालिक के खिलाफ टेल्को थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, साथ ही जुर्माना भी लगाया है. इसमें रामेश्वर यादव पुआल टाल पर 90 हजार रुपये बकाया था.

चार माह पूर्व विभाग ने कनेक्शन काट दिया था उस पर 11,250 रुपये जुर्माना भी लगाया. इसी तरह खडंगाझाड़ मार्केट में दुकान (चांद मोहम्मद), खड़ंगाझाड़ हनुमान मंदिर के समीप प्रदीप चौबे के घर अौर राकेश कुमार के घर में अवैध बिजली चोरी पकड़ी प्रदीप चौबे का 41 हजार रुपये बकाया था, जबकि राकेश के घर में वैध बिजली कनेक्शन नहीं था.
विभाग की टीम ने सोमवार को शहर के गैर कंपनी इलाके में 10 हजार से ज्यादा का बकाया 104 बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटा, इसमें जेम्को चौक स्थित सरकारी शराब दुकान(दलजीत सिंह) का बिजली कनेक्शन भी शामिल है. दुकान पर 29 हजार बकाया गत तीन माह से था. केवल छोटागोविंदपुर सब डिवीजन में ऐसे 40 बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया. मानगो विद्युत प्रमंडल में दस हजार रुपये से ज्यादा 60 बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया.