मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट ने बच्ची को मां से मिलाया

जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर भटक रही मुकबधिर लड़की को रेलवे पुलिस/चाईल्ड लाइन ने अपनी सुरक्षा में लिया और उसके बाद मदर टेरेसा चाइल्ड लाइन को सौंप दिया. रेलवे चाइल्ड लाइन की संचालिका अरिंदा ने बाल कल्याण समिति अध्यक्ष पुष्पा रानी तिर्की को मामले की जानकारी दी और बच्ची के अल्पकालिक पुनर्वास का आदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2020 6:31 AM

जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर भटक रही मुकबधिर लड़की को रेलवे पुलिस/चाईल्ड लाइन ने अपनी सुरक्षा में लिया और उसके बाद मदर टेरेसा चाइल्ड लाइन को सौंप दिया. रेलवे चाइल्ड लाइन की संचालिका अरिंदा ने बाल कल्याण समिति अध्यक्ष पुष्पा रानी तिर्की को मामले की जानकारी दी और बच्ची के अल्पकालिक पुनर्वास का आदेश लिया.

उसके बाद वह खुद बच्ची को ले कर मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट बाल गृह पहुंचाया. उसके बाद बाल गृह की गीता कौर द्वारा की गयी काउंसलिंग के समय बच्ची ने एक फोन नंबर दिया जिस पर कॉल करने पर बच्ची की मां से बात हुई. उन्होंने बताया कि वे लोग गांव गये हुए हैं और बच्ची के गुम होने की जानकारी उन्हें है.
उन्होंने कहा कि जब जमशेदपुर लौटेंगे तब बात करेंगे. इस दौरान मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष हरपाल सिंह थापर की नज़र अपने एक फेस बुक मित्र की वॉल पर पड़ी जिस में एक गुमशुदा बच्ची के बारे में लिखा हुआ था और मदद मांगी गयी थी.
फिर उस फेसबुक दोस्त से संपर्क किया तो पता चला कि बच्ची के बारे में जानकारी मिली. बच्ची मानगो दाइगुटू साव लाईन जमशेदपुर के श्यामा किस्कू की बेटी है और 25 जनवरी की शाम पांच बजे से घर से लापता थी. इस मामले में उक्त बालिका के परिवार वालों ने मानगो थाना में सनहा दर्ज करवाया था. बच्ची के घर वालों का पता चलने के बाद उन्हें पूरी प्रक्रिया बतायी गयी. जिसके बाद बच्ची को उसके परिवार को सौंपा गया.

Next Article

Exit mobile version