भट्ठा संचालक के मुंशी को गोली मारकर 2 लाख लूटे

गम्हरिया : कांड्रा-सरायकेला मार्ग पर भालुक पहाड़ी व हरिहरपुर मोड़ के पास दिनदहाड़े नकाबपोश अपराधियों ने ईंट भट्ठा संचालक के मुंशी मो जमाल को गोली मारकर करीब दो लाख रुपये लूट लिये. घटना सोमवार दोपहर करीब 1.30 बजे की है. जमाल को घायल अवस्था में पुलिस एमजीएम अस्पताल ले गयी, जहां से उसे टीएमएच रेफर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2020 6:35 AM
गम्हरिया : कांड्रा-सरायकेला मार्ग पर भालुक पहाड़ी व हरिहरपुर मोड़ के पास दिनदहाड़े नकाबपोश अपराधियों ने ईंट भट्ठा संचालक के मुंशी मो जमाल को गोली मारकर करीब दो लाख रुपये लूट लिये. घटना सोमवार दोपहर करीब 1.30 बजे की है.
जमाल को घायल अवस्था में पुलिस एमजीएम अस्पताल ले गयी, जहां से उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया. जमाल सरायकेला थाना अंतर्गत जीवनपुर गांव का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक, जमाल ईंट भट्ठा में मुंशी के रूप में काम करता है. सोमवार को वह बाइक से गम्हरिया व कांड्रा से पैसा कलेक्शन कर घर जा रहा था. जैसे ही वह हरिहरपुर गांव जाने वाले मोड़ के पास पहुंचा.
यहां पहले से खड़े नकाबपोश युवकों ने रोककर छिनतई करने का प्रयास किया. विरोध करने पर उसके कंधे में गोली मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर गया. इसी दौरान अपराधी पैसा लेकर फरार हो गये. हालांकि लूटी गयी वास्तविक रकम की जानकारी नहीं हो पायी है. लेकिन माना जा रहा है कि यह रकम दो लाख रुपये है. घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की पहचान नहीं हो पायी है.
अपराधियों के लिए सेफ जोन, पहले भी हो चुकी लूट
यह स्थल अपराधियों के लिए सुरक्षित स्थल माना जाता है. यहां पहले भी कई बार लूट की घटना घट चुकी है. इससे पूर्व भी गम्हरिया से तगादा कर लौट रहे सिगरेट व्यापारी से अपराधियों द्वारा करीब 70 हजार रुपये की लूट की गयी थी. शुक्रवार की रात आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सतबोहनी-हथियाडीह चौक के मध्य सुनसान जगह पर अपराधियों ने जमीन कारोबारी रंजीत बेज की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.