आइएसएफ: भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेगा डीबीएमएस का सुभिग्या प्रियांश
जमशेदपुर : डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल के नौवीं के छात्र सुभिग्या प्रियांश का चयन इंटरनेशनल साइंस एंड इंजीनियरिंग फेयर (आइएसइएफ) में शामिल होने के लिए किया गया है. अमेरिका के कैलिफोर्निया में होने वाले फेयर में 100 देशों के नन्हें वैज्ञानिक शामिल होंगे, जिसमें सुभिग्या प्रियांश भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेगा. इस मेले में छात्र-छात्राएं अपने […]
जमशेदपुर : डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल के नौवीं के छात्र सुभिग्या प्रियांश का चयन इंटरनेशनल साइंस एंड इंजीनियरिंग फेयर (आइएसइएफ) में शामिल होने के लिए किया गया है. अमेरिका के कैलिफोर्निया में होने वाले फेयर में 100 देशों के नन्हें वैज्ञानिक शामिल होंगे, जिसमें सुभिग्या प्रियांश भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेगा. इस मेले में छात्र-छात्राएं अपने इनोवेशन को प्रदर्शित करेंगे. भारत से जाने वाली टीम में 15 विद्यार्थियों का चयन किया गया है, जिसमें झारखंड से सिर्फ सुभिग्या प्रियांशु का चयन किया गया है.
कैसे हुआ चयन
द इनिशिएटिव फॉर रिसर्च एंड इनोवेशन इन स्टेम की अोर से हर साल देश के स्कूली बच्चों में साइंस टेंड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में रुचि पैदा करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर मॉडल मेकिंग कंपीटीशन का आयोजन किया जाता है.
इस साल मई में देश के अलग-अलग स्कूलों के विद्यार्थियों ने इसमें शामिल होने के लिए प्रोजेक्ट तैयार कर उसे अॉनलाइन सबमिट किया था. जिसके बाद देश के कई प्रसिद्ध वैज्ञानिकों की टीम ने सभी प्रोजेक्ट को परखने के बाद देश भर से 100 नन्हें वैज्ञानिकों का चयन किया.
जिसमें सुभिग्या समेत झारखंड के तीन विद्यार्थियों का चयन किया गया था. 22 से 24 जनवरी तक बेंगलुरु में हुए फाइनल राउंड के लिए अंतिम रूप से कुल 15 विद्यार्थियों का चयन ग्रैंड अवार्ड के लिए किया गया. उक्त सभी विद्यार्थी अब अमेरिका जायेंगे.
———
बगैर क्वालिटी लॉस हुए बड़ी फाइल भी कर सकेंगे ट्रांसफर
सुभिग्या प्रियांशु ने एक अनोखा मॉडल तैयार किया है. आम तौर पर जब इमेल या फिर ह्वाट्सअप पर ज्यादा एमबी की फाइल हो जाती है तो वह ट्रांसफर नहीं होती है.
उसे ट्रांसफर करने के लिए उसके रिजॉल्यूशन को कम किया जाता है. लेकिन दूसरे जगह पर पहुंचने के बाद उक्त फोटो या फिर वीडियो की क्वालिटी खराब हो जाती है. सुभिग्या प्रियांशु द्वारा तैयार किये गये प्रोजेक्ट में बगैर रिजॉल्यूशन लॉस हुए फाइल को ट्रांसफर किया जा सकता है.
अब तीन शहरों में होगी ट्रेनिंग, उसके बाद जायेंगे अमेरिका
भारत सरकार की अोर से चयनित सभी 15 विद्यार्थियों को अमेरिका में होने वाले अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में शामिल होने से पूर्व उन्हें ट्रेनिंग दी जायेगी.
देश के कई सीनियर साइंटिस्ट द्वारा विद्यार्थियों को उनके मॉडल को अौर ज्यादा अप टू मार्क बनाने से जुड़ी बातें सिखायी जायेगी. दिल्ली, पुणे अौर बेंगलुरु में उक्त ट्रेनिंग होगी. जानकारी के अनुसार मई 2020 में अमेरिका के कैलिफोर्निया में इंटरनेशनल साइंस एंड इंजीनियरिंग फेयर में का आयोजन किया जायेगा.
सुभिग्या का मॉडल
बिना क्वालिटी लॉस इमेल व वाट्सअप से भेज सकते हैं बड़ी फाइल
टॉप 100 में राज्य के 3 छात्र
1. सुभिग्या प्रियांश- डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल, जमशेदपुर
2. आशीष शिंदे- डीएवी पब्लिक स्कूल गांधी नगर, रांची
3. इंद्रजीत सिंह- गर्वमेंट हाइ स्कूल बड़ाजामदा, बड़बिल