पार्किंग कर्मियों के पास हो पहचान पत्र व बोर्ड पर अंकित हो नंबर, नाम और शुल्क
जमशेदपुर : उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने मंगलवार को शहर की यातायात व्यवस्था एवं सड़क सुरक्षा के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें शहर में भारी वाहनों के प्रवेश करने का समय, सड़क पर खड़े भारी वाहनों के साथ पार्किंग जोन, स्कूल टाइम के समय वसाथ ही सड़कों पर विभिन्न स्थानों पर क्रॉस को […]
जमशेदपुर : उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने मंगलवार को शहर की यातायात व्यवस्था एवं सड़क सुरक्षा के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें शहर में भारी वाहनों के प्रवेश करने का समय, सड़क पर खड़े भारी वाहनों के साथ पार्किंग जोन, स्कूल टाइम के समय वसाथ ही सड़कों पर विभिन्न स्थानों पर क्रॉस को बंद करने का निर्देश दिये, जिससे सड़क जाम से लोगों मिले. वहीं, शहर के पार्किंग जोन को लेकर उपायुक्त ने जमशेदपुर अक्षेस के पदाधिकारी को पार्किंग ठेकेदारों द्वारा अपने कर्मचारियों को पहचान पत्र देने, कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने, पार्किंग स्थलों पर बोर्ड लगाने के लिए निर्देश दिया, जिसमें शुल्क के साथ-साथ कर्मचारियों के नाम और नंबर अंकित हो. कहा कि निर्धारित पार्किंग शुल्क से अधिक की वसूली और लोगों से अभद्र व्यवहार करने संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर कार्रवाई की जायेगी.