जमशेदपुर : यूनाइटेड फॉर्म ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर शुक्रवार से आहूत दाे दिवसीय बैंक हड़ताल का पहले दिन व्यापक असर देखने काे मिला. बैंकाें के ताले सुबह से नहीं खुले और कर्मियों ने कार्यालय गेट पर सुबह नाै बजे ही कब्जा जमा लिया था, जिसके कारण अधिकारी आैर ग्राहक अंदर प्रवेश नहीं कर पाये.
Advertisement
बैंकाें में हड़ताल शुरू, लगभग 1500 कराेड़ रुपये का लेनदेन प्रभावित, एटीएम में खत्म हुआ कैश
जमशेदपुर : यूनाइटेड फॉर्म ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर शुक्रवार से आहूत दाे दिवसीय बैंक हड़ताल का पहले दिन व्यापक असर देखने काे मिला. बैंकाें के ताले सुबह से नहीं खुले और कर्मियों ने कार्यालय गेट पर सुबह नाै बजे ही कब्जा जमा लिया था, जिसके कारण अधिकारी आैर ग्राहक अंदर प्रवेश नहीं कर […]
बैंक में शनिवार (एक फरवरी) काे भी हड़ताल रहेगी. इसके अलावा दाे फरवरी काे रविवार की साप्ताहिक छुट्टी के कारण बंद रहेंगे. 72 घंटे बाद साेमवार काे बैंक खुलेंगे. हड़ताल के कारण कोल्हान में बैंकाें की 542 शाखाआें पर ताले लटके रहे. वहीं, 649 एटीएम में से अधिकांश देर शाम तक बंद हाे गये. पहले दिन 1500 कराेड़ रुपये से अधिक का लेन-देन प्रभावित हुआ, जाे दाे दिनाें में तीन हजार कराेड़ का आंकड़ा पार कर जायेगा. हड़ताल को सेंट्रल ऑफ ट्रेड यूनियन, एटक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पेंशनर्स एसोसिएशन एवं एलआइसी कर्मचारी यूनियन ने भी समर्थन दिया.
यूनाइटेड फोरम अॉफ बैंक यूनियन के संयोजक कॉ रिंटू रजक आैर कॉ हीरा अरकने अपने साथियाें के साथ हड़ताल की मॉनीटरिंग करते रहे. कॉ हीरा अरकने ने कहा कि हड़ताल बैंक कर्मियों के वेतन समझौते और उससे जुड़ी अन्य मांगों के 27 माह से लंबित होने पर बुलाई गयी थी. यूनाइटेड फॉर्म ऑफ बैंक यूनियन और आइबीए के बीच कई एक दौर की वार्ता के बाद भी सरकार और आइबीए के नकरात्मक रुख के कारण बैंककर्मी हड़ताल पर जाने को बाध्य हुए.
वेतन समझौता वार्ता दाे प्रतिशत की बढ़ोतरी से प्रारंभ की गयी थी, जो कई एक दौर की वार्ता, धरना-प्रदर्शन एवं हड़ताल के पश्चात 13.5 प्रतिशत तक आयी, जिसे यूनियन ने अमान्य करार दिया. यूनियन ने कहा कि 10वां वेतन समझौता 15 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ संपन्न हुआ था. इस बार महंगाई और अन्य खर्चों में बढ़ोतरी को देखते हुये 20 प्रतिशत बढ़ोतरी की मांग की गयी है.
इसके अलावा पांच दिवसीय कार्य दिवस, बैंकों में सभी पदों पर नियुक्ति, ठेका या दैनिक वेतन कर्मियों को समान काम के लिए समान वेतन की मांग प्रमुख है. हड़ताल में कॉ रामजी प्रसाद, कॉ आरएनपी सिंह, कॉ रितेश सिंह, कॉ कुंदन कुमार, कॉ डीएन सिंह, कॉ जितिस खवास, कॉ अमित मित्रा, कॉ मानकी देवगम, कॉ सुब्रतो घोष, कॉ हीरा लाल विश्वकर्मा, कॉ टी शशि कुमार, कॉ गोपाल रजक, कॉ एमएस कलसी, कॉ सपन अदक, कॉ पुलक सेनगुप्ता, कॉ शास्मिता साहू, कॉम खुशबू मुंडा, कॉ आरए सिंह, कॉ सुमित मुखर्जी, कॉ किंजल कुमार, कॉ सपन दास, कॉ डीके अग्रवाल, कॉ केके दुबे, कॉ प्रेम लाल साहू, कॉ केके सहाय, कॉ श्वेता कुमारी, अभिनव झा, कॉ सुंदर मोहन बास्के, कॉ चिंता कुमारी, कॉ अशोक रजक, कॉ पीपी वर्मा, कॉ प्रीति गुप्ता, कॉ अपरेश पल, रॉकी चैम, कॉ मुकेश झा, कॉ रामशंकर झा, कॉ आरके पाठक आदि शामिल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement