राकेश्वर पांडेय को हटा शिव लखन बने अध्यक्ष

जमशेदपुर/ गम्हरिया : टाटा स्टील ग्रोथ शॉप की मान्यता प्राप्त टिस्को मजदूर यूनियन में सोमवार को तख्तापलट हो गया. लगातार आठ बार अध्यक्ष रहे निवर्तमान अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय को हटा यूनियन के महामंत्री शिव लखन खुद अध्यक्ष बन गये और कमेटी मेंबर नवीन कुमार सिन्हा को महामंत्री मनोनीत कर दिया. सोमवार को टीजीएस कंपनी परिसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2020 2:18 AM

जमशेदपुर/ गम्हरिया : टाटा स्टील ग्रोथ शॉप की मान्यता प्राप्त टिस्को मजदूर यूनियन में सोमवार को तख्तापलट हो गया. लगातार आठ बार अध्यक्ष रहे निवर्तमान अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय को हटा यूनियन के महामंत्री शिव लखन खुद अध्यक्ष बन गये और कमेटी मेंबर नवीन कुमार सिन्हा को महामंत्री मनोनीत कर दिया. सोमवार को टीजीएस कंपनी परिसर में टिस्को मजदूर यूनियन की कमेटी मीटिंग में यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय को यूनियन से बाहर कर दिया. पूर्व की तरह सभी पदाधिकारी अपने-अपने पद पर बने रहेंगे.