एक चेहरे से कई तरह की आवाज निकालती हैं शिल्पी
जमशेदपुर : कार्टून शो या फिर डबिंग मूवी देख रहे हों, तो आपकी नजरें स्क्रीन पर ही टिकी होती हैं. कभी आपने आवाज पर ध्यान दिया है. थोड़ी देर के लिए सोचिए, आप जिस कार्टून शो को देख कर आनंदित हो रहे हैं, उसमें आवाज को गायब कर दिया जाये, तो कैसा महसूस होगा. लगेगा […]
जमशेदपुर : कार्टून शो या फिर डबिंग मूवी देख रहे हों, तो आपकी नजरें स्क्रीन पर ही टिकी होती हैं. कभी आपने आवाज पर ध्यान दिया है. थोड़ी देर के लिए सोचिए, आप जिस कार्टून शो को देख कर आनंदित हो रहे हैं, उसमें आवाज को गायब कर दिया जाये, तो कैसा महसूस होगा. लगेगा न थोड़ा अटपटा. क्योंकि, तस्वीर अौर आवाज दोनों में गहरा रिश्ता है अौर इस अटूट रिश्ते को बांध कर आपके सामने पेश करने वाले दो कलाकार हैं. एक जिसे आप देख रहे हैं अौर दूसरा जिसे आप सुन रहे हैं.
एक एक्टर तो दूजा वॉयस एक्टर है. आज हम आपको ऐसी ही एक युवा वॉयस एक्ट्रेस से मिलवा रहे हैं, जो नेशनल अौर इंटरनेशनल चैनलों में प्रसारित शो में धूम मचा रही है. सोनारी की रहने वाली शिल्पी पांडेय वॉयस एक्ट्रेस हैं. जो नेशनल अौर इंटरनेशनल चैनल में प्रसारित कार्टून शो में वॉयस दे रही हैं.
शिल्पी फिलहाल मुंबई में हैं. एनिमेटेड मूवी लिटिल सिंघम जो देश-विदेश में सुपरहिट रही है, जिसमें फॉक्स की आवाज शिल्पी की है. शहर के बिजनेस मैन संजय कुमार पांडेय की बेटी शिल्पी पांडेय बताती हैं कि कारमेल जूनियर कॉलेज से 12वीं की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने बेंगलुरु से इंजीनियरिंग की
पढ़ाई पूरी की.
बाद में उन्हें याहू कंपनी में जॉब मिला. लेकिन जितनी रुचि उनकी वॉयस एक्टिंग में थी उतनी जॉब के प्रति नहीं हो पा रही थी. तब शिल्पी ने वॉयस एक्टिंग की अोर कदम बढ़ाया अौर मुंबई का रुख किया. जाहिर सी बात है टेलीविजन अौर फिल्मी दुनिया में वही टिक पाता है जिसके हौसले बुलंद हों. कई चुनौतियां शिल्पी के सामने भी आयीं लेकिन वह अपने लक्ष्य पर अडिग रहीं. शिल्पी ने बताया कि फिल्म में हीरो अौर हीरोइन के लिए निदेशक जिस तरह से अॉडिशन लेते हैं अौर लोगों की लंबी कतार लगी होती है ठीक वैसे ही इस क्षेत्र में भी अॉडिशन के जरिये ही इंट्री मिलती है.