राज्य में 500 बसें चलायेगा परिवहन विभाग: चंपई सोरेन
सरायकेला/जमशेदपुर : परिवहन विभाग राज्य में 500 बसें चलायेंगी. सभी बसें सुदूरवर्ती क्षेत्र से शहर को जोड़ेंगी. उक्त बातें आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने पत्रकारों से बातचीत में कहीं. मंत्री ने कहा कि सरकार राज्य के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है. इधर, मंत्री श्री सोरेन जमशेदपुर सर्किट हाउस में हुए प्रेस कांफ्रेंस […]
सरायकेला/जमशेदपुर : परिवहन विभाग राज्य में 500 बसें चलायेंगी. सभी बसें सुदूरवर्ती क्षेत्र से शहर को जोड़ेंगी. उक्त बातें आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने पत्रकारों से बातचीत में कहीं. मंत्री ने कहा कि सरकार राज्य के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है. इधर, मंत्री श्री सोरेन जमशेदपुर सर्किट हाउस में हुए प्रेस कांफ्रेंस में यही बात दोहरायी. इससे पूर्व रांची से सड़क मार्ग से सरायकेला और जमशेदपुर पहुंचने पर मंत्री का भव्य स्वागत किया गया.
शिक्षित युवाओं को सब्सिडी पर मिलेंगी बसें : मंत्री ने कहा कि यह बस राज्य के शिक्षित युवाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर दी जायेगी. जिसमें न तो रोड टैक्स लगेगा और न ही किसी प्रकार के परमिट की जरूरत होगी. बसों में सफर करने वाले बुजुर्गों व स्कूल -कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों से िकराया नहीं लिया जायेगा.
इसकी शुरूआत सरायकेला खरसावां जिले से ही की जायेगी. फिलहाल 500 बसें शिक्षित बेरोजगार युवाओं को दी जायेंगी. उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारियों को रूट चार्ट तैयार करने को कहा गया है. सरकार अगले बजट सत्र में इसे पारित करते हुए इस योजना को अमलीजामा पहनायेगी.
लड्डु से मंत्री को तौला गया : सरायकेला पहुंचने पर मंत्री को लड्डु से तौल कर व माला पहना कर स्वागत किया गया. मंत्री सबसे पहले बार एसोसिएशन पहुंचे.
जहां अधिवक्ताओं ने उनका स्वागत किया. मंत्री ने अधिवक्ताओं की मांग को देखते हुए लाइब्रेरी भवन व अधिवक्ताओं के बैठने के लिए भवन निर्माण कराने की बात कही.
इसके पश्चात पब्लिक दुर्गा पूजा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे. वहां माता दुर्गा के मंदिर में पूजा अर्चना की. साथ ही उत्कल शिरोमणि गोपबंधु दाश के चित्र पर माल्यार्पण किया. यहां मंत्री को लड्डु से तौल कर स्वागत किया गया. इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष भोला महांती, सौरव साहु, नगरध्यक्ष शंभु आचार्य, सोनाराम बोदरा, अक्षय मंडल, जगबंधु आचार्य,लीपु महांती, सहजाद आलम,टुलु आचार्य के अलावे कई लोग उपस्थित थे.
