जमशेदपुर : एक्सएलआरआइ में सोशल इंटरप्रेन्योरशिप कॉन्क्लेव
जमशेदपुर : एक्सएलआरआइ में सोशल इंटरप्रेन्योरशिप कॉन्क्लेव की शनिवार को शुरुआत हुई. फादर प्रभु हॉल में आयोजित कॉन्क्लेव में फादर अरुपे सेंटर फॉर इकोलॉजी एंड सस्टेनेबिलिटी के चेयर पर्सन प्रोफेसर मधुकर शुक्ला ने सोशल इंटरप्रेन्योरशिप कॉन्क्लेव से जुड़ी बातें बतायीं. साथ ही एक्सएलआरआइ की टीम सिग्मा की सराहना की. कहा कि पढ़ाई कर नौकरी करना […]
जमशेदपुर : एक्सएलआरआइ में सोशल इंटरप्रेन्योरशिप कॉन्क्लेव की शनिवार को शुरुआत हुई. फादर प्रभु हॉल में आयोजित कॉन्क्लेव में फादर अरुपे सेंटर फॉर इकोलॉजी एंड सस्टेनेबिलिटी के चेयर पर्सन प्रोफेसर मधुकर शुक्ला ने सोशल इंटरप्रेन्योरशिप कॉन्क्लेव से जुड़ी बातें बतायीं. साथ ही एक्सएलआरआइ की टीम सिग्मा की सराहना की. कहा कि पढ़ाई कर नौकरी करना ही जीवन का सिर्फ लक्ष्य नहीं होना चाहिए. अगर किसी भी उद्यम के केंद्र में समाज रहे तो न सिर्फ देश का विकास होगा, बल्कि सामाजिक व आर्थिक रचना मजबूत होगी.