सवा लाख मकानों व अपार्टमेंटों में पानी, लिफ्ट, टीवी, फ्रिज, मोबाइल समेत अन्य संसाधन रहे बंद
जमशेदपुर : झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड को मानगो में 33 हजार वोल्ट का हाइ टेंशन तार बदलने में नौ मन तेल लग गया. सुवर्णरेखा नदी के ऊपर से एक चौथाई किलोमीटर तार खींचने में 41 घंटे का वक्त लग गया. जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल की टीम को नदी के बढ़े जल स्तर के ऊपर से तार खींचने में पसीने छूट गये.
तार खींचने में संवेदक अनिल सिंह, 40 मजदूर के साथ जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुबोध कुमार, कदमा-सोनारी के विद्युत एसडीओ सुनील कुमार, मानगो एसडीओ संजीव कुमार, जेइ, एइ दो दिन कैंप लगाये रहे. काम की मॉनीटरिंग विद्युत जीएम एपी सिंह ने स्वयं की.
सर! बिजली कब आयेगी
मानगो सहित कदमा व सोनारी में बिजली नहीं रहने से लोग दिनभर बिजली कार्यालय और मीडिया कार्यालय में फोन से पूछते रहे कि सर, प्लीज बतायें बिजली कब आयेगी. लेकिन उन्हें स्पष्ट जवाब नहीं मिल रहा था.
कई उपभोक्ताओं का धैर्य टूट गया उन्होंने बिजली कर्मचारी व अधिकारी को फोन पर अशब्द भी कहे. आम उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग के कर्मचारी व पदाधिकारी ने फोन बंद लिया था.