पारडीह में फटा पाइप, छह हजार घरों में जलापूर्ति ठप

मानगो :अंडरग्राउंड केबुलिंग वर्क के दौरान 30 दिनों में 10 स्थान पर फट चुका है पाइप... आज भी प्रभावित इलाकों में नहंी होगी जलापूर्ति अब तक मरम्मत कार्य नहीं हो सका है शुरू जमशेदपुर : मानगो के पारडीह में शहनाई हॉल के समीप जमीन के नीचे से बिजली का केबुल बिछाने के लिए चल रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2020 3:00 AM

मानगो :अंडरग्राउंड केबुलिंग वर्क के दौरान 30 दिनों में 10 स्थान पर फट चुका है पाइप

आज भी प्रभावित इलाकों में नहंी होगी जलापूर्ति

अब तक मरम्मत कार्य नहीं हो सका है शुरू

जमशेदपुर : मानगो के पारडीह में शहनाई हॉल के समीप जमीन के नीचे से बिजली का केबुल बिछाने के लिए चल रही खुदाई में सोमवार को फिर एक बार पानी का पाइप (12 इंच) फट गया.

इससे पारडीह कुमरूम बस्ती, रिपीट कॉलोनी, डिमना चौक, गुलाबबाग आदि इलाकों के छह हजार घरों में जलापूर्ति ठप हो गयी है. बिजली विभाग के केबुलिंग वर्क के दौरान 30 दिनों में 10 स्थानों पर पाइप फटने से 14 दिन तक जलापूर्ति ठह हो चुकी है. अब पेयजल विभाग ने इसके लिए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है. पाइप फटने से आज भी जलापूर्ति ठप रहने की आशंका है.