जमीन विवाद में तलवार से हमला

जमशेदपुर : सिदगोड़ा थानांतर्गत कान्हू भट्टा के पास जमीन विवाद में राहुल भुइयां और रोहित भुइयां ने सुबोध भुइयां को तलवार से हमला कर जख्मी कर दिया. सुबोध को सिर और हाथ में चोट लगी है.... घटना शनिवार दोपहर की है. सुबोध अपने घर के पास बैठा था. इस दौरान दोनों आकर जमीन के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2020 7:47 AM

जमशेदपुर : सिदगोड़ा थानांतर्गत कान्हू भट्टा के पास जमीन विवाद में राहुल भुइयां और रोहित भुइयां ने सुबोध भुइयां को तलवार से हमला कर जख्मी कर दिया. सुबोध को सिर और हाथ में चोट लगी है.

घटना शनिवार दोपहर की है. सुबोध अपने घर के पास बैठा था. इस दौरान दोनों आकर जमीन के लिए बहस करने लगे. बाद में दोनों ने सुबोध पर हमला कर दिया. परिवार के लोगों ने सुबोध को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया.

सिदगोड़ा थाना प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि मारपीट की शिकायत किसी ने दर्ज नहीं करायी है.