11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धार्मिक स्थल के सामने मवेशी का पैर मिलने पर किया हंगामा

जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत एक धार्मिक स्थल के सामने शनिवार की सुबह मवेशी का मांस मिलने पर लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों ने चांदनी चौक के पास सड़क पर टायर जला कर जाम लगाया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. लोग धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी लगाने की मांग कर […]

जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत एक धार्मिक स्थल के सामने शनिवार की सुबह मवेशी का मांस मिलने पर लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों ने चांदनी चौक के पास सड़क पर टायर जला कर जाम लगाया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. लोग धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी लगाने की मांग कर रहे थे.

सूचना मिलते ही भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज सिन्हा, त्रिदेव चटोराज, विहिप के जनार्दन पांडेय सहित कई लोग पहुंचे और पुलिस से कार्रवाई की मांग की. सूचना मिलते ही पहुंची परसुडीह पुलिस ने मवेशी का पैर जब्त कर लिया और लोगों को समझाकर सड़क से हटाया. घटना के बाद आक्रोशित लोग टायर जलाकर सड़क पर जमा होकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. लोगों का कहना था कि आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक वह सड़क से नहीं हटेंगे.
हालांकि थाना प्रभारी अजय कुमार ने बस्ती के लोगों को समझाया और आरोपियों को सजा दिलाने का आश्वासन देकर सबको शांत कराया. बताया जाता है कि सुबह पूजा करने जा रही कुछ महिलाओं ने देखा कि मंदिर के पास दो कुत्ते मवेशी की टांग नोच रहे हैं. उन्होंने पत्थर मारकर कुत्तों का हटाया. इसके बाद आसपास के लोग जुट गये और पुलिस को सूचना दी.
स्कूल में किराये में रह रहे लोगों काे खाली कराने की मांग
घटना के बाद कुछ युवकों ने समीप के स्कूल में रह रहे कुछ लोगों को हटाने की मांग रखी. प्राचार्य को 24 घंटे का समय दिया ताकि किरायेदार मकान खाली कर सके. लोगों ने स्कूल में भी हंगामा किया व चेतावनी देकर सभी चले गये. घटना के बाद महागठबंधन के नेताओं ने थाना प्रभारी को पत्र देकर धार्मिक स्थल पर मांस फेंकने वाले आरोपियों के खिलाफ 24 घंटे में कार्रवाई की मांग की है.
प्रतिनिधिमंडल में झामुमो के प्रखंड कोषाध्यक्ष मनोज, कांग्रेस जिला सचिव अंकुश बनर्जी, कांग्रेस सचिव सुभम झा, धीरज यादव, रघुनाथ पात्रो, सतीश यादव, बलराज यादव, नंदन कुमार,राजू यादव, संतोष साहू, अभिषेक सिंह, अविनाश झा, नोना बनर्जी आदि शामिल थे.
असामाजिक तत्वों ने मवेशी का मांस फेंकने का काम किया है. ऐसी घटना को अंजाम देने और समाज का माहौल बिगाड़ने वालों को चिह्नित कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस सीसीटीवी की जांच कर दोषियों की पहचान करेगी.
अजय कुमार, थाना प्रभारी, परसुडीह.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें