बाजार से आलू हुआ आउट, कई दुकानें बंद

शनिवार को 35 से 40 रु प्रति किलो बिका आलू जमशेदपुर : हर मौसम में सदाबाहर सब्जी के रूप में पहचाना जाने वाला आलू बाजार से गायब हो चुका है. ऐसा बंगाल सरकार द्वारा आलू भेजने पर रोक लगाये जाने की वजह से हुआ है. हालात यह है कि आलू के अभाव में छोटी-छोटी दुकानें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2014 5:54 AM

शनिवार को 35 से 40 रु प्रति किलो बिका आलू

जमशेदपुर : हर मौसम में सदाबाहर सब्जी के रूप में पहचाना जाने वाला आलू बाजार से गायब हो चुका है. ऐसा बंगाल सरकार द्वारा आलू भेजने पर रोक लगाये जाने की वजह से हुआ है.

हालात यह है कि आलू के अभाव में छोटी-छोटी दुकानें बंद होने लगी है. अगर इस दिशा में जल्द पहल नहीं की गयी तो अगले दो-चार दिनों में स्थिति भयावह हो जायेगी.

शनिवार को कई जगहों पर आलू 35 से 40 रुपये प्रति किलो की दर से बिका. टाटानगर स्टेशन के आलू विक्रेता रमेश साव ने बताया कि बंगाल से आलू आना बंद है जिसके कारण मंडी में आलू नहीं मिल रहा है. कुछ लोगों को पास थोड़ा-बहुत पहले का स्टॉक था जो अब खत्म होने वाला है.

शहर के होटलों व ठेलों पर बिकने वाले समोसे व आलू चॉप से भी आलू गायब होने लगे है. होटलों में आलू के बदले हरी सब्जी दी जा रही है.

जोखिम नहीं उठा रहे व्यापारी

थोक व्यापारियों ने कहा कि बंगाल से आलू आना बंद होने पर भी यूपी से आलू मंगाया जा सकता है लेकिन वहां से लाने में कीमत ज्यादा लगेगी. अगर बंगाल से आलू आना शुरू हो तो व्यापारियों को घाटा हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version