19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मदरसा फैजुल उलूम: अब मिलेगा मॉडर्न एजुकेशन

जमशेदपुर: मदरसा फैजुल उलूम के नये भवन का उद्घाटन मंगलवार को अध्यक्ष डॉ गुलाम जरकानी ने किया. इसलामिक शिक्षण व आवासीय संस्थान मदरसा फैजुल उलूम में अब मॉडर्न एजुकेशन के तहत शिक्षा प्रदान की जायेगी. यह छात्रों को मानसिक और सामाजिक रूप से मजबूत करने में कारगर साबित होगी. उद्घाटन समारोह में डॉ गुलाम जरकानी […]

जमशेदपुर: मदरसा फैजुल उलूम के नये भवन का उद्घाटन मंगलवार को अध्यक्ष डॉ गुलाम जरकानी ने किया. इसलामिक शिक्षण व आवासीय संस्थान मदरसा फैजुल उलूम में अब मॉडर्न एजुकेशन के तहत शिक्षा प्रदान की जायेगी. यह छात्रों को मानसिक और सामाजिक रूप से मजबूत करने में कारगर साबित होगी.

उद्घाटन समारोह में डॉ गुलाम जरकानी ने कहा कि मदरसा भवन को नया स्वरूप देने के साथ भविष्य में संस्था के छात्रों को अमेरिका, मिस्र और अरब अमीरात के विश्व प्रसिद्ध शिक्षण संस्थानों से भी जोड़ने का प्रण किया है.

उद्घाटन समारोह में 300 से अधिक छात्र व शहर के कई गणमान्य उपस्थित थे. डॉ जरकानी ने बताया कि वर्तमान तालिमी सत्र 2014-15 का होगा. मदरसा फैजुल उलूम में पहली बार रजिस्टार बहाल किया गया है, जो सभी छात्रों का डिटेल रिपोर्ट तैयार करेंगे. कमजोर बच्चों को अलग से कोचिंग दी जायेगी. लैंग्वेज लैब निर्माण की योजना तैयार हो गयी है, जिसे जल्द पूरा कर लिया जायेगा. सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक मदरसा के छात्र शिक्षण कार्य से बंधे रहेंगे. सात से चार बजे तक बुनियादी शिक्षा के बाद तीन घंटे कंप्यूटर की तालिम दी जायेगी. इस अवसर पर पूर्व विधायक हसन रिजवी, पूर्व महासचिव हाफिज असरार अहमद, प्रवक्ता मोख्तार सहित शहर के कई गणमान्य व शिक्षक मौजूद थे.

डॉ गुलाम जरकानी का परिचय
अल्लामा अरशदुल कादरी के सुपुत्र डॉ गुलाम जरकानी मदरसा फैजुल उलूम के निदेशक सह अध्यक्ष हैं. वे अमेरिका के हयूस्टन टाउन स्थित लोन स्टार विश्व विद्यालय में अरबी भाषा के प्रोफेसर भी हैं. मदरसा के क्रिया-कलापों का संचालन वे अमेरिका से करते हैं, इसके अलावा उर्स और अन्य जरूरी मौकों पर शहर पहुंच कर शिरकत करते रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें