18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घाटशिला को जिला बनाने की शीघ्र हो सकती है घोषणा

जमशेदपुर: घाटशिला अनुमंडल को जिला बनाने की प्रशासनिक तैयारी एक बार फिर शुरू हो गयी है. कोल्हान आयुक्त के सचिव ने घाटशिला अनुमंडल को जिला बनाने का प्रस्ताव डीसी डॉ अमिताभ कौशल से मांगा है. ताकि प्रस्ताव सरकार के पास भेजा जा सके. इससे पूर्व कार्मिक प्रशासनिक सुधार व राजभाषा विभाग के संयुक्त सचिव ने […]

जमशेदपुर: घाटशिला अनुमंडल को जिला बनाने की प्रशासनिक तैयारी एक बार फिर शुरू हो गयी है. कोल्हान आयुक्त के सचिव ने घाटशिला अनुमंडल को जिला बनाने का प्रस्ताव डीसी डॉ अमिताभ कौशल से मांगा है.

ताकि प्रस्ताव सरकार के पास भेजा जा सके. इससे पूर्व कार्मिक प्रशासनिक सुधार व राजभाषा विभाग के संयुक्त सचिव ने 19 अक्तूबर, 2012 तथा सरकार के अवर (सचिव कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा ) ने घाटशिला को जिला बनाने का प्रस्ताव स्थानीय जिला प्रशासन से मांगा था. आयुक्त के सचिव का कहना है कि जिला बनाने से संबंधित प्रस्ताव नहीं मिलने से सरकार के पास नहीं भेजा जा सका है. प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के पूर्व मुख्यमंत्री घाटशिला को जिला का दर्जा देने की घोषणा कर सकते हैं.

प्रस्ताव भेजने की तैयारी शुरू

कोल्हान आयुक्त के सचिव का पत्र मिलते ही जिला स्तर पर प्रस्ताव भेजने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. सभी प्रखंडों से विस्तृत रिपोर्ट तत्काल मांगा गया है. अविभाजित बिहार से होती रही मांग घाटशिला अनुमंडल को जिला बनाने की मांग अविभाजित बिहार के समय से उठती रही है. राज्य बनने के बाद भी मांग पूरी नहीं हो सकी. जिला बनने के सभी मापदंड पूरा करता है घाटशिला घाटशिला अनुमंडल जिला बनने के सभी मापदंडों को पूरा करता है. क्षेत्रफल, आबादी और भौगोलिक दृष्टिकोण से रामगढ़, सिमडेगा, सरायकेला- खरसावां से बड़ा घाटशिला अनुमंडल है. अब एक बार फिर घाटशिला को जिला बनाने की प्रशासनिक तैयारी से राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel