पिस्तौल की नोक पर 35 हजार लूटे
जमशेदपुर: कदमा बाजार स्थित मिनरल वाटर के व्यापारी राजीव राम से पिस्तौल की नोक पर तीन युवकों ने 35 हजार रुपये लूट लिये. सूचना पाकर पहुंची कदमा पुलिस ने भाग रहे एक युवक को पकड़ लिया, जबकि दो फरार हो गये. पुलिस दोनों साथी की तलाश में जुट गयी है. राजीव राम के बयान पर […]
जमशेदपुर: कदमा बाजार स्थित मिनरल वाटर के व्यापारी राजीव राम से पिस्तौल की नोक पर तीन युवकों ने 35 हजार रुपये लूट लिये. सूचना पाकर पहुंची कदमा पुलिस ने भाग रहे एक युवक को पकड़ लिया, जबकि दो फरार हो गये.
पुलिस दोनों साथी की तलाश में जुट गयी है. राजीव राम के बयान पर कदमा थाना में गिरफ्तार वेंकट कुमार श्रीवास्तव, तेली उर्फ सब्जी तथा जीतू सरकार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने वेंकट को जेल भेज दिया है. घटना 12 अगस्त की रात साढ़े दस बजे की है.
दर्ज मामले के मुताबिक गैस गोदाम प्रतिमानगर निवासी राजीव राम दुकान बंद कर रहे थे. इस बीच करिज्मा बाइक से तीन युवक आये. पिस्तौल सटा दी और 35 हजार रुपये लूट लिये. लुटेरों ने धमकी दी कि यदि वह रंगदारी नहीं देगा तो अंजाम बुरा होगा. घटना को देख राजीव के स्टाफ चंदन सिंह ने पुलिस को सूचना दे दी. इस बीच पुलिस पहुंच गयी. दो युवक फरार हो गये, जबकि एक पकड़ा गया.