हंगामा, पैदल निकलीं प्राचार्या

जमशेदपुर : वीमेंस कॉलेज में छात्राओं के हंगामा के बाद प्रभारी प्राचार्या को पैदल ही कॉलेज छोड़ कर निकलना पड़ा. कॉलेज गेट से गोपाल मैदान तक वह पैदल गयीं. बीएससी, एमएससी की छात्राएं मैथ की कक्षाएं संचालित नहीं होने से क्षुब्ध थीं, तो कई छात्राएं बीबीए, बीसीए के बजाय बीएससी/ बीकॉम/ बीए ऑनर्स इन कंप्यूटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2014 6:41 AM

जमशेदपुर : वीमेंस कॉलेज में छात्राओं के हंगामा के बाद प्रभारी प्राचार्या को पैदल ही कॉलेज छोड़ कर निकलना पड़ा. कॉलेज गेट से गोपाल मैदान तक वह पैदल गयीं. बीएससी, एमएससी की छात्राएं मैथ की कक्षाएं संचालित नहीं होने से क्षुब्ध थीं, तो कई छात्राएं बीबीए, बीसीए के बजाय बीएससी/ बीकॉम/ बीए ऑनर्स इन कंप्यूटर साइंस /बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री दिये जाने का विरोध कर रही थीं. छात्राओं में गणित की वरिष्ठ शिक्षिका डॉ कोकिला सुंदरम को हटाये जाने को लेकर आक्रोश था. शनिवार की दोपहर 12.30 से 2.20 बजे तक हंगामा चला. इसके बाद प्रभारी प्राचार्या डॉ सुमिता मुखर्जी ने घर लौटना ही उचित समझा.

वह जैसे ही प्रिंसिपल चैंबर से निकलीं छात्राओं ने उन्हें घेर लिया. वह रुकी नहीं, लेकिन कॉलेज गेट पर छात्राओं ने उनकी कार रोक कर गेट बंद कर दिया. अंतत: डॉ मुखर्जी ने कहा कि वह ऑटो (टम्पो) से चली जायेंगी. सड़क पर भी छात्राओं ने उन्हें चैंबर में चलने को कहा, जिसके बाद कॉलेज गेट से गोपाल मैदान तक वह पैदल ही गयीं. वहीं अन्य वाहन से वह घर गयीं.

Next Article

Exit mobile version