जमशेदपुरः कला सागर की लहरों जैसी है. एक लहर किनारे पहुंचती है तो दूसरी लहर नये जोश और उमंग के साथ फिर किनारे के ओर बढ़ती है. कला और कलाकारों का संबंध भी सागर की लहर और किनारे के संबंध जैसा ही है.
एक कला को रूप देकर कलाकार फिर दूसरी कला को निखारने में जुट जाता है. बंगाल क्लब साकची के नंदलाल बोस आर्ट गैलरी में आयोजित विंग ऑफ कलर आर्ट वर्कशॉप के अंतिम दिन 30 कलाकारों कीपेंटिंग देख तथा प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि सह मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस की प्रमुख जेनी शाह ने उक्त बातें कहीं. वर्कशॉप के दौरान 30 कलाकारों द्वारा बनायी गयी पेंटिंग की प्रदर्शनी रविवार को लगायी गयी. जिसका उद्घाटन जेनी शाह, बंगाल क्लब के अध्यक्ष विकास मुखर्जी, समाजसेवी अचिंतम गुप्त द्वारा फीता काट कर किया गया. सभी अतिथियों ने कलाकारों की पेटिंग व मूर्तिकला का अवलोकन किया. इस दौरान कलाकारों ने अपने पेंटिंग के विषय, रंग आदि के संबंध में अतिथियों को जानकारी दी.
नये रूप में दिखेगा नंदलाल बोस आर्ट गैलरी त्रनंद लाल बोस आर्ट गैलरी के सदस्य ने निर्णय लिया कि आनेवाले समय में गैलरी को नये रूप में बदला जायेगा. गैलरी की खाली दीवारों में नये रंग दिये जायेंगे जिसमें शहर के कलाकारों की पेंटिंग व मूर्तिकला से सजी होगी.