जमशेदपुरः मारियम्मा पूजा कमेटी की ओर से टेल्को कॉलोनी, घड़ी पार्क के पास धूमधाम के साथ मां की पूजा-अर्चना की गयी.
वर्ष 1967 में चिन्नप्पा द्वारा आरंभ की गयी उक्त पूजा में शामिल होने वाले भक्त पूजा की तिथि के एक सप्ताह पहले से ही दिन में सिर्फ एक ही समय भोजन करते हैं. पूजा के दिन ये भक्त सूई-धागे की मदद से अपने शरीर में 400 नीबू पिरोकर माता की आराधना करते हुए भक्ति में लीन होकर नाचते हैं. इससे पूर्व माता का नीम के पत्ते तथा बेली के फूलों से शृंगार किया गया, जिसके बाद अपराह्न 1:00 बजे से पूजा आरंभ हुई. पूजा के पश्चात मां भ्रमण पर निकलीं, जिन्हें क्षेत्र में निवास करने वाले सभी तमिल परिवारों तक घुमाया गया, जहां घरवालों ने माता की पूजा की. लौटने पर माता को पुन: स्थापित करने के बाद पूजा-अर्चना की गयी तथा बलि दी गयी. आयोजन में लगभग 400 लोगों ने भाग लिया. संध्या 5:00 बजे पूजा स्थल पर पहुंचे विधायक रघुवर दास तथा भाजपा नेता सत्य प्रकाश सिंह ने भी माता की पूजा की. अनुष्ठान को सफलता पूर्वक संपन्न करवाने में पूजा कमेटी के ए धरणी, के अशोक, वेंकट, चिन्नप्पा, बाबू, शेखर कुमार, मणि कुमार, बीबी कोदंडा, वीजी कुमार तथा अन्य सदस्यों ने अहम भूमिका निभायी.