वेज समझौता पर आरके सिंह ने नहीं किया हस्ताक्षर
जमशेदपुर: टाटा स्टील और टाटा वर्कर्स यूनियन के बीच 9 अगस्त 2014 को त्रिपक्षीय वेज रिवीजन समझौता हुआ. इस वेज रिवीजन समझौता पर उपश्रमायुक्त ने भी हस्ताक्षर किया, लेकिन सहायक सचिव आरके सिंह ने हस्ताक्षर नहीं किया. वेज रिवीजन समझौता की जो कॉपी मीडिया के पास उपलब्ध है, उसके पहले पृष्ठ पर सहायक सचिव आरके […]
जमशेदपुर: टाटा स्टील और टाटा वर्कर्स यूनियन के बीच 9 अगस्त 2014 को त्रिपक्षीय वेज रिवीजन समझौता हुआ. इस वेज रिवीजन समझौता पर उपश्रमायुक्त ने भी हस्ताक्षर किया, लेकिन सहायक सचिव आरके सिंह ने हस्ताक्षर नहीं किया. वेज रिवीजन समझौता की जो कॉपी मीडिया के पास उपलब्ध है, उसके पहले पृष्ठ पर सहायक सचिव आरके सिंह का तो नाम है, लेकिन हस्ताक्षर वाले कॉलम में भगवान सिंह का दो बार नाम है, लेकिन आरके सिंह का नाम नहीं है. ऐसा न सिर्फ मुख्य वेज रिवीजन समझौता की कॉपी में है जबकि टी सीरीज और एनएस ग्रेड के कर्मचारियों को लेकर हुए समझौता में भी है.