देशभक्ति का जज्बा, राजनीति पर प्रहार

जमशेदपुरः वीमेंस कॉलेज इंडोर स्टेडियम में रविवार को शहर व आसपास के क्षेत्रों से आये विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्रा जुटे. हर कॉलेज की टीम ने यहां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और ग्रीष्म महोत्सव का आनंद लिया. स्टेडियम में कॉलेजिएट विद्यार्थियों के लिए संचालित संस्था सर्व मिलन की ओर से समर फेस्ट (ग्रीष्म महोत्सव) का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:31 PM

जमशेदपुरः वीमेंस कॉलेज इंडोर स्टेडियम में रविवार को शहर व आसपास के क्षेत्रों से आये विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्रा जुटे. हर कॉलेज की टीम ने यहां अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और ग्रीष्म महोत्सव का आनंद लिया.

स्टेडियम में कॉलेजिएट विद्यार्थियों के लिए संचालित संस्था सर्व मिलन की ओर से समर फेस्ट (ग्रीष्म महोत्सव) का आयोजन किया गया था. इसमें छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्रम में हिंदी, फिल्मी व क्षेत्रीय गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किये. वहीं व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई की एक कहानी का नाट्य मंचन कर देश की मौजूदा राजनीति और व्यवस्था पर प्रहार किया. प्रतिभा निखारें, नाम रोशन करें : प्रोवीसीत्रसमारोह की मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय की प्रतिकुलपति (प्रोवीसी) डॉ शुक्ला महंती थीं. उन्होंने छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक व सह शैक्षणिक गतिविधियों में शामिल होकर अपनी प्रतिभा निखारने की सीख दी. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपनी प्रतिभा साबित अपना और कॉलेज का नाम रोशन करें. इस आयोजन के लिए डॉ महंती ने सर्व मिलन के संस्थापक व संचालक फादर एमिल कोइलो की सराहना की. इससे पूर्व फादर कोइलो ने प्रोवीसी डॉ महंती का स्वागत किया. संचालन गम्हरिया स्थित एक्सआइटीइ की छात्रा मोमिता और एलबीएसएम कॉलेज के छात्र रवि ने किया.

Next Article

Exit mobile version