जमशेदपुरः गलत खान-पान, बाजारों में मिलने वाले जंक फूड, शीतल पेय पदार्थ, शराब, मोटापा एवं गलत जीवन शैली के कारण मनुष्य के लीवर में चर्बी बढ़ने की बीमारी तेजी से फैल रही है.
इस बीमारी का सही इलाज नहीं कराने से लीवर कैंसर हो सकता है. उक्त बातें डॉ एसपी फाउंडेशन एवं इंडियन होमियोपैथिक ऑर्गनाइजेशन की ओर से बिष्टुपुर स्थित होटल बुलेवर्ड में आयोजित होमियोपैथिक के आविष्कारक डॉ एस हैनीमैन के जन्म दिवस पर डॉ टीके चर्ट्जी ने कही. उन्होंने कहा होमियोपैथिक दवा से लीवर की बीमारी को ठीक किया जा सकता है. इसके पहले कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा के पूर्व विधायक सरयू राय ने दीप जला कर व डॉ हैनीमैन के फोटो पर माल्यार्पण कर किया. उन्होंने कहा कि होमियोपैथिक दवा से लोगों को कितना फायदा होता है. इसकी जानकारी लोगों को होना चाहिए. ताकि इससे लोग लाभान्वित हो सकें. वहीं डॉ सुतपा गुहठाकुरता ने डॉ हैनीमैन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए लीवर में जमने वाली चर्बी से कैसे बचा जाये, की जानकारी दी. स्वागत भाषण डॉ पीपी बनर्जी ने दिया. इस अवसर में रोनी डिकोष्टा, डॉ राज कुमार प्रसाद, डॉ एके चटर्जी, डॉ एस के बनर्जी, डॉ सीएस दलाल, डॉ के के शर्मा, अजीत बनर्जी डॉ डीएल पाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.