profilePicture

तीन करोड़ स्कील्ड लोगों की जरूरत: तोमर

आदित्यपुर : आदित्यपुर में इएसआइसी के अस्पताल के उदघाटन अवसर पर केंद्रीय श्रम रोजगार इस्पात व खान मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने संबोधन में कहा कि श्रम विभाग में भी काफी परिवर्तन की कोशिश हो रही है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2014 7:43 AM

आदित्यपुर : आदित्यपुर में इएसआइसी के अस्पताल के उदघाटन अवसर पर केंद्रीय श्रम रोजगार इस्पात व खान मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने संबोधन में कहा कि श्रम विभाग में भी काफी परिवर्तन की कोशिश हो रही है.

देश में कौशल विकास की आवश्यकता है. आनेवाले समय में देश 3 करोड़ स्कील्ड लोगों की जरूरत पड़ने वाली है. अप्रेंटिस एक्ट में बदलाव किया जा रहा है. इसमें 4 लाख सीट में 2 लाख को लाभ मिलता है. लोकसभा में एक्ट पारित करते हुए नियम सरल बनाये गये हैं. अब अप्रेंटिस की संख्या 23 लाख होगी. श्री तोमर ने कहा कि फैक्ट्री एक्ट में भी बदलाव का प्रयास चल रहा है.

सभी मजदूरों को यूनिवर्सल एकाउंट दिया जायेगा. सरकार का प्रयास है कि आइटी का भरपूर उपयोग किया जाय, ताकि काम में देरी व भ्रष्टाचार समाप्त हो सके. देश की जनता ने जो अपेक्षा प्रधानमंत्री श्री मोदी से की है उस पर सरकार शतप्रतिशत खरा उतरेगी. वर्षो पुरानी न्यूनतम पेंशन की मांग को देखते हुए अब इसे न्यूनतम 1000 कर दिया गया है. इपीएफ वेज सीमा भी बढ़ा कर 15000 कर दिया गया है.

इएसआइसी अस्पताल के नये भवन के उद्घाटन समारोह में कई आमंत्रित अतिथि नहीं पहुंचे. कार्यक्रम में भाग नहीं लेने वाले अतिथियों में झारखंड के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, श्रम मंत्री केएन त्रिपाठी, वित्त मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह के कोल्हान डीआइजी मो नेहाल, डीसी हंसराज सिंह शामिल थे. मंत्री चंपई सोरेन का नाम आमंत्रण पत्र में था, लेकिन मंच पर उनकी कुर्सी नहीं थी.

बड़े अस्पताल से एग्रीमेंट करने की मांग: सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के सदस्य हर्षवर्धन सिंह ने मंत्री श्री तोमर से इएसआइसी के आइपी की सुविधा बढ़ाने व ब्रrानंद अस्पताल के अलावा अन्य बड़े अस्पतालों से भी टाइअप करने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version