बिजली टावर लगाने का विरोध, काम रोका

जमशेदपुर: सरजामदा पावर सब स्टेशन को चालू करने के लिए लगाये जा रहे बिजली टावर का काम स्थानीय लोगों ने रोक दिया है. इसकी लिखित जानकारी विद्युत एसडीओ और कार्यपालक अभियंता ने विद्युत जीएम को दी है. इधर, पावर सब स्टेशन का 90 फीसदी काम पूरा हो गया है और पांच बिजली का बड़ा खंभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:47 PM

जमशेदपुर: सरजामदा पावर सब स्टेशन को चालू करने के लिए लगाये जा रहे बिजली टावर का काम स्थानीय लोगों ने रोक दिया है. इसकी लिखित जानकारी विद्युत एसडीओ और कार्यपालक अभियंता ने विद्युत जीएम को दी है. इधर, पावर सब स्टेशन का 90 फीसदी काम पूरा हो गया है और पांच बिजली का बड़ा खंभा लगाया जाना बाकी है.

प्रस्तावित खंभा (टावर) स्थानीय लोगों की रैयती जमीन में गाड़ा जाना है जिसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. वे बिजली टावर के लिए चिह्न्ति जमीन के बदले पहले उचित मुआवजा मांग रहे हैं, जबकि बिजली विभाग के अधिकारी बिजली एक्ट के तहत तय मुआवजा दे पाने की बात कह रहे हैं.

सरजामदा पावर विद्युत सब स्टेशन निर्माण के लिए वर्ष 2011-12 योजना स्वीकृत दी गयी थी, जिसमें अभी पांच टावर लगाकर तार खींचने का काम बाकी है. योजना पूर्ण होने से बागबेड़ा, सुंदरनगर, करनडीह, परसुडीह क्षेत्र में बिजली आपूर्ति में गुणात्मक सुधार होगा.

Next Article

Exit mobile version