19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहरागोड़ा में 20 किमी तक एनएच छह जाम

बहरागोड़ा/जमशेदपुर: बहरागोड़ा स्थित गम्हरिया के पास जजर्र एनएच-छह पर तीन ट्रकों के फंस जाने से 24 घंटों से जाम लगा है. इस कारण एनएच 6 पर 20 किमी लंबा जाम लग गया है. जाम में ट्रक, ट्रेलर सहित दो पहिया वाहन सहित अन्य कई यात्री वाहन भी फंसे हुए हैं. रांची से भाया जमशेदपुर, कोलकाता […]

बहरागोड़ा/जमशेदपुर: बहरागोड़ा स्थित गम्हरिया के पास जजर्र एनएच-छह पर तीन ट्रकों के फंस जाने से 24 घंटों से जाम लगा है. इस कारण एनएच 6 पर 20 किमी लंबा जाम लग गया है. जाम में ट्रक, ट्रेलर सहित दो पहिया वाहन सहित अन्य कई यात्री वाहन भी फंसे हुए हैं. रांची से भाया जमशेदपुर, कोलकाता यात्री बस सेवा जाम की वजह से अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दी गयी है. सोमवार देर रात तक जाम लगा हुआ था. यहीं स्थिति रही तो जाम का असर जमशेदपुर शहर पर भी पड़ सकता है.

आसनसोल-चिरकुंडा के रास्ते मंडियों में आ रहे वाहन, बढ़ा किराया
बहरागोड़ा में जाम की वजह से जमशेदपुर की मंडियों में आने वाले वाहन आसनसोल व चिरकुंडा के रास्ते से शहर में आ रहे हैं. पहले जहां 210 किमी का सफर तय करना पड़ता था. अब 500 किमी का सफर तय करना पड़ रहा है. तेल की खपत ज्यादा होने से वाहनों का किराया बढ़ जा रहा है.

परिचालन पूरी तरह ठप
बहरागोड़ा के कालियाडिंगा चौक पर एनएच 33 और एनएच-6 मिलता होता है. एनएच-6 कोलकाता और ओड़िशा जाता है. बहरागोड़ा से दारीशोल तक लगभग 20 किमी तक एनएच-6 में जाम लग गया है. कालियाडिंगा चौक से केशरदा तक लगभग आठ किमी एनएच 33 भी जाम है. बहरागोड़ा से ओड़िशा, पश्चिम बंगाल मार्ग पर परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया है.

आलू लदा ट्रक पलटा
बहरागोड़ा के पीडब्ल्यू चौक के समीप एनएच 33 पर सोमवार को आलू लदा एक ट्रक ( डब्ल्यूबी 15 सी 3570 ) ओवर टेक करने के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक बंगाल से आलू लेकर विशाखापत्तनम जा रहा था. घटना में चालक और खालासी बाल-बाल बच गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें