दूरी 1 किमी, किराया 8
जमशेदपुर: यातायात पुलिस द्वारा अभियान चलाये जाने के बाद शहर के ऑटो चालकों ने सवारी कम करने के नाम पर यात्री किराये में एकाएक बढ़ोतरी कर दी. लेकिन शहर में अभी भी ऑटो में निर्धारित क्षमता से ज्यादा सवारी बैठाये जा रहे हैं साथ ही आम यात्रियों से बढ़े दर पर किराया वसूले जा रहे […]
जमशेदपुर: यातायात पुलिस द्वारा अभियान चलाये जाने के बाद शहर के ऑटो चालकों ने सवारी कम करने के नाम पर यात्री किराये में एकाएक बढ़ोतरी कर दी. लेकिन शहर में अभी भी ऑटो में निर्धारित क्षमता से ज्यादा सवारी बैठाये जा रहे हैं साथ ही आम यात्रियों से बढ़े दर पर किराया वसूले जा रहे हैं. सोमवार को ‘प्रभात खबर’ की टीम ने टाटा नगर स्टेशन से बारीडीह, स्टेशन से टेल्को मार्ग पर चलने वाले टेंपो का जायजा लिया.
इस दौरान पाया कि अधिकांश टेंपो चालक अभी भी छह सवारी बैठा कर नयी दर पर किराया वसूल रहे हैं. बारीडीह चौक से बारीडीह बस्ती की दूरी मात्र एक किलोमीटर है लेकिन ऑटो का किराया 8 रुपये लिये जा रहे हैं.
जिला प्रशासन की कमजोरी कहें या ऑटो चालकों की सीनाजोरी या फिर यात्रियों की मजबूरी, हकीकत यही है. पूर्व में यात्रियों से इतनी ही दूरी के पांच रुपये किराया लिये जाते थे. ऐसी ही स्थिति बर्मामांइस टैक्सी स्टैंड से नामदा बस्ती, जेम्को चौक की है. इस मार्ग पर भी ऑटो चालक 8 से 10 रुपये वसूल रहे हैं. जबकि इन स्थानों की दूरी महज से एक से तीन किलोमीटर के बीच ही है.