19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर के 14,467 बच्चों का प्रशासन के पास नहीं है कोई आंकड़ा, समय से अपलोड नहीं करने से होगी ये परेशानी

22 कॉलेजों के प्रिंसिपल की लापरवाही के कारण अब तक 14,467 बच्चों के आंकड़े अपलोड नहीं किये गये हैं. इसके लिए उन्होंने 26 अगस्त यानी शनिवार की शाम पांच बजे तक का समय दिया है.

जमशेदपुर के सरकारी कॉलेजों के 11 वीं 12वीं के 14,467 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं या नहीं, इसका कोई डेटा जिला शिक्षा विभाग के पास नहीं है. इस मामले को उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के आलोक में ई विद्यावाहिनी पोर्टल के अंतर्गत वर्ष 2022-23 में छूटे हुए नामांकित छात्र-छात्राओं का आंकड़ा संकलन व यू डायस में अपलोड करना अनिवार्य है.

लेकिन 22 कॉलेजों के प्रिंसिपल की लापरवाही के कारण अब तक 14,467 बच्चों के आंकड़े अपलोड नहीं किये गये हैं. इसके लिए उन्होंने 26 अगस्त यानी शनिवार की शाम पांच बजे तक का समय दिया है. बताया कि प्रिंसिपल द्वारा आंकड़े सबमिट नहीं किये जाने की वजह से भारत सरकार को अंतिम रूप से आंकड़ा नहीं भेजा जा पा रहा है. यू डायस के आंकड़ों से ही भारत सरकार के द्वारा शिक्षा से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए कार्यक्रम एवं बजट का निर्माण करता है.

समय से आंकड़ा नहीं सबमिट करने से उक्त कार्य प्रभावित होगा. उपायुक्त ने पत्र लिख कर स्पष्ट किया कि अगर शनिवार की शाम तक डेटा सबमिट का कार्य अगर पूरा नहीं किया जाता है तो उच्च शिक्षा निदेशालय, या अन्य सक्षम प्राधिकार के साथ ही संबंधित बोर्ड को अनुशासनात्मक कार्रवाई व मान्यता समाप्त करने के लिए स्पष्ट अनुशंसा की जायेगी.

किस संस्थान के कितने बच्चों का डेटा नहीं हुआ है अपलोड

1. बहरागोड़ा कॉलेज, बहरागोड़ा 1289

2. गंगा नारायण देव इंटर कॉलेज 163

3. चंद्र मोहन जामिनी कांत महतो कॉलेज 137

4. घाटशिला कॉलेज, घाटशिला 855

5. बलदेव दास संत नंदलाल महिला

इंटर कॉलेज, घाटशिला 222

6. एबीएम कॉलेज, गोलमुरी 128

7. उत्कल समाज इंटर कॉलेज, गोलमुरी 120

8. ग्रेजुएट कॉलेज 1786

9. करीम सिटी कॉलेज, साकची 720

10. सर जेजे धांदी मेमोरियल इंटर कॉलेज 2

11. राजेंद्र इंटर कॉलेज, खखरीपाड़ा 21

12. एलबीएसएम कॉलेज 1563

13. श्यामा प्रसाद इंटर कॉलेज 7

14. जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी 3293

15. जेकेएस कॉलेज ऑफ कॉमर्स 2

16. कबीर वीमेंस इंटर कॉलेज 3

17. जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज 1242

18. जगदीश सिंह मेमोरियल

इंटर कॉलेज 55

19. जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज 2545

20. टिनप्लेट यूनियन महिला इंटर कॉलेज 70

21. पटमदा इंटर कॉलेज जल्ला 161

22. आसनबनी इंटर कॉलेज 125

ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए 126 सरप्लस शिक्षकों ने किया दावा-आपत्ति

जिले के शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग होनी है. इसके लिए पोर्टल तैयार किया गया है. इसपर आवेदन करने की तिथि नौ सितंबर तय की गयी है. अब तक जिन शिक्षकों ने ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए आवेदन किया है, उसमें कुल 126 सरप्लस शिक्षक हैं. जिन्होंने बताया कि उन्हें पोर्टल के द्वारा सरप्लस करार दिया गया है, जबकि वे नियमानुसार सरप्लस नहीं हैं. शिक्षकों की ओर से किये गये दावा-आपत्ति के आधार पर विभाग द्वारा नियमानुसार निराकरण किया जा रहा है. इधर, प्रमोशन के लिए भी दावा-आपत्ति मांगी जा रही थी. उक्त सभी दावा आपत्ति को दूर करने के बाद शिक्षकों के प्रमोशन का रास्ता साफ होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें