कुलपति को तीन घंटे बंधक बनाया

जमशेदपुर: मुख्यमंत्री के निर्देश पर बुधवार को वीमेंस कॉलेज में पहुंचे कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह को बीबीए व बीसीए की डिग्री के मुद्दे पर उग्र छात्रओं ने करीब साढ़े तीन घंटे तक कॉलेज में बंधक बनाये रखा. कॉलेज परिसर में वीमेंस और ग्रेजुएट कॉलेज की छात्राओं ने पांच घंटे तक हंगामा और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2014 8:25 AM

जमशेदपुर: मुख्यमंत्री के निर्देश पर बुधवार को वीमेंस कॉलेज में पहुंचे कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह को बीबीए व बीसीए की डिग्री के मुद्दे पर उग्र छात्रओं ने करीब साढ़े तीन घंटे तक कॉलेज में बंधक बनाये रखा.

कॉलेज परिसर में वीमेंस और ग्रेजुएट कॉलेज की छात्राओं ने पांच घंटे तक हंगामा और प्रदर्शन किया. छात्राओं ने कुलपति के खिलाफ नारेबाजी व धक्का-मुक्की भी की. कुछ छात्रओं के प्रमाण पत्र में हुई त्रुटियों में सुधार का आश्वासन देते हुए कुलपति ने स्पष्ट कर दिया कि विश्वविद्यालय बीबीए या बीसीए की डिग्री नहीं दे सकता. वही डिग्री मिलेगी, जो अब तक पैरेंट बॉडी रांची विश्वविद्यालय व कोल्हान विश्वविद्यालय देता आया है.

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय यूजीसी की गाइडलाइन से विपरीत डिग्री प्रदान नहीं कर सकता. इस मामले में देश के राष्ट्रपति भी नियम के विरुद्ध ऐसा नहीं कर सकते. लेकिन जुलाई में केंद्र सरकार की ओर से जारी गजट के प्रावधानों के मुताबिक विश्वविद्यालय अब बीबीए व बीसीए डिपार्टमेंट गठन की प्रक्रिया शुरू कर रहा है. कुलपति ने कॉलेज जाने से पूर्व डीसी से भेंट की.

कुलपति ने कहा

इस डिग्री का उतना ही महत्व, जितना बीबीए व बीसीए का है

छात्राओं से कहा : अगर विश्वविद्यालय चीटिंग कर रहा है, तो इसे साबित करें

प्रोस्पेक्टस या प्रमाण पत्रों में त्रुटि हुई, इसमें सुधार किया जायेगा

डमिट कार्ड, मार्क्‍स शीट में हुई त्रुटि जांच का विषय है

भविष्य में इस तरह का सॉफ्टवेयर विकसित करेंगे, ताकि त्रुटि न हो

नये प्रावधानों के मुताबिक जो बीबीए व बीसीए का कोर्स होगा, उसका सिलेबस

Next Article

Exit mobile version