टेल्को वर्कर्स यूनियन की आम सभा छह को कंपनी परिसर में

जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन की आम सभा 6 सितंबर को होगी. टाटा मोटर्स के ओल्ड कैंटीन हॉल में यूनियन की आम सभा होगी. आम सभा के लिए सदस्यों को सूचना भेजी जा रही है. यूनियन के प्रवक्ता संतोष सिंह ने बताया कि आम सभा दोपहर दो बजे से होगी जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2014 8:47 AM

जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन की आम सभा 6 सितंबर को होगी. टाटा मोटर्स के ओल्ड कैंटीन हॉल में यूनियन की आम सभा होगी. आम सभा के लिए सदस्यों को सूचना भेजी जा रही है. यूनियन के प्रवक्ता संतोष सिंह ने बताया कि आम सभा दोपहर दो बजे से होगी जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है.

आम सभा में संविधान संशोधन, आय-व्यय का ब्यौरा, पिछली आम सभा में लिये गये निर्णयों की संपुष्टि के साथ ही सदस्यों का निष्कासन समेत अन्य बिंदुओं को सदस्यों के समक्ष रखा जायेगा.

आम सभा में सदस्यों की सहमति लेकर चुनाव की घोषणा भी की जा सकती है. यूनियन नेताओं से मिली सूचना के अनुसार चुनाव की अवधि भी समाप्त हो रही है ऐसे में सदस्यों से चुनाव के संबंध में राय लेकर कार्यकारिणी द्वारा चुनाव करवाने की घोषणा भी की जा सकती है.

श्रम विभाग की शरण में गया विपक्ष
टेल्को वर्कर्स यूनियन के विपक्षी खेमे के लोगों ने श्रम विभाग के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज करवा दी है. हर्षवर्धन समेत अन्य निष्कासित सदस्यों ने श्रमायुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि जब चंद्रभान की कमेटी अवैध है तो ऐसे में सदस्यों को यूनियन से निकालने का अधिकार क्या जायज है.

विपक्ष ने साधी चुप्पी
आम सभा के सवाल पर विपक्षी सदस्यों ने चुप्पी साध ली है. कंपनी परिसर में सभा स्थल को देखते हुए विपक्षी खेमे के लोग सदस्यता बचाने के चक्कर में लगे हैं इसलिए वे अब अपना एक-एक कदम संभल कर चल रहे हैं जिससे नौकरी और सदस्यता दोनों बची रहे. सदस्यता चली जायेगी तो इस चुनाव में विपक्षी खेमे के (निष्कासित) लोग अपनी दावेदारी नहीं कर सकेंगे. बाद में कोर्ट-कचहरी और श्रम विभाग के चक्कर में घूमते रहना होगा और सत्ता पक्ष यूनियन चलाते रहेगा.

Next Article

Exit mobile version