स्वदेशी जागरण मंच: महिला सम्मेलन कल से
जमशेदपुर: स्वदेशी जागरण मंच का प्रदेश महिला सम्मेलन बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में सात और आठ सितंबर को होगा. इसकी जानकारी स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक राजकुमार साह, कार्यक्रम संयोजिका मंजु ठाकुर और सह संयोजिका राजपति देवी ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि विभिन्न जिलों से 300 महिलाएं इस कार्यक्रम में सम्मिलित […]
जमशेदपुर: स्वदेशी जागरण मंच का प्रदेश महिला सम्मेलन बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में सात और आठ सितंबर को होगा. इसकी जानकारी स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक राजकुमार साह, कार्यक्रम संयोजिका मंजु ठाकुर और सह संयोजिका राजपति देवी ने प्रेस कांफ्रेंस में दी.
उन्होंने बताया कि विभिन्न जिलों से 300 महिलाएं इस कार्यक्रम में सम्मिलित होगी. सम्मेलन का उद्घाटन रांची की मेयर आशा लकड़ा करेंगी.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक अरुण ओझा होंगे, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में स्वदेशी जागरण मंच महिला प्रमुख रेणु पौराणिक होंगी. दो दिवसीय सम्मेलन में अलग-अलग विषयों पर कुल 5 सत्र होंगे. इसमें परिवार में हमारी भूमिका, कामकाजी महिलाओं का उत्तरदायित्व, स्वदेशी के प्रति उनकी अवधारणा, परिवार का आर्थिक विकास में उनका योगदान, महिला शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कार समेत अन्य विषयों पर अनुभवी और विशेषज्ञों द्वारा सम्मेलन में शामिल महिलाओं को मार्गदर्शन प्राप्त होगा. सम्मेलन में स्वदेशी के राष्ट्रीय संघर्ष वाहिनी प्रमुख अन्नदा शंकर पाणिग्रही, पूर्वांचल संघर्ष वाहिनी प्रमुख बंदेशंकर सिंह, राष्ट्रीय परिषद सदस्य मनोज कुमार सिंह, डा सुष्मिता पांडेय, इंदु पराशर संबोधित करेंगे. सम्मेलन के लिए गठित स्वागत समिति में अध्यक्ष मीरा मुंडा और सरायकेला जिला परिषद अध्यक्ष शकुंतला महाली को बनाया गया है. व्यवस्था का जिम्मा जिला संयोजक राजकुमार साह को दिया गया है.