टेल्को वर्कर्स यूनियन की आम सभा आज
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के ओल्ड कैंटीन हॉल में शनिवार को टेल्को वर्कर्स यूनियन की दूसरी आम सभा होगी. यूनियन के नोटिस बोर्ड पर सूचना लगा दी गयी है. यूनियन के प्रवक्ता संतोष सिंह ने बताया कि अपराह्न् दो बजे से आमसभा होगी. आम सभा में संविधान संशोधन, आय-व्यय का ब्योरा, पिछली आम सभा में लिये […]
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के ओल्ड कैंटीन हॉल में शनिवार को टेल्को वर्कर्स यूनियन की दूसरी आम सभा होगी. यूनियन के नोटिस बोर्ड पर सूचना लगा दी गयी है.
यूनियन के प्रवक्ता संतोष सिंह ने बताया कि अपराह्न् दो बजे से आमसभा होगी. आम सभा में संविधान संशोधन, आय-व्यय का ब्योरा, पिछली आम सभा में लिये गये निर्णयों की संपुष्टि के साथ ही सदस्यों के निष्कासन समेत अन्य बिंदुओं को सदस्यों के समक्ष रखा जायेगा. आम सभा में करीब 3600 कर्मचारी शामिल होंगे. यूनियन के महामंत्री चंद्रभान सिंह ने कमेटी मेंबरों व पदाधिकारियों की अनौपचारिक बैठक में आम सभा के लिए जिम्मेवारी बांटी. सदस्यों को मिलेगा कूपन . आम सभा में आने वाले कर्मचारी सदस्यों को मिठाई का कूपन दिया जायेगा.
कमेटी मेंबरों की संख्या कम करने पर ली जायेगी राय. आमसभा में सदस्यों की सहमति लेकर आम सभा में चुनाव की घोषणा की जा सकती है. यूनियन नेताओं के मुताबिक पिछली कमेटी का टर्म समाप्त हो चुका है. टाटा मोटर्स से एक विभाग अलग होकर टीएमएल ड्राइव लाइन में चला गया है. ऐसे में कमेटी मेंबरों की संख्या कम किये जाने पर आमसभा से राय लेकर कमेटी मेंबरों की संख्या को अंतिम रूप दिया जायेगा.