ओवरलोडिंग कर रहे चार स्कूली वैन जब्त

जमशेदपुर: जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर व एमवीआइ अवधेश कुमार ने मंगलवार को राजेंद्र विद्यालय के नजदीक स्कूली वाहनों का जांच अभियान चलाया. इस दौरान चार मारुति वैन को ओवरलो¨डग और कागजात नहीं होने के कारण जब्त कर साकची थाना में खड़ी कर दी गयी. एक स्कूली बस की खिड़की में जाली और फस्र्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2014 8:55 AM

जमशेदपुर: जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर व एमवीआइ अवधेश कुमार ने मंगलवार को राजेंद्र विद्यालय के नजदीक स्कूली वाहनों का जांच अभियान चलाया. इस दौरान चार मारुति वैन को ओवरलो¨डग और कागजात नहीं होने के कारण जब्त कर साकची थाना में खड़ी कर दी गयी.

एक स्कूली बस की खिड़की में जाली और फस्र्ट एड बॉक्स नहीं रहने के कारण एक हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. बस में बच्चे सवार थे, इसलिए एक हजार रुपये जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया. मारुति वैनों के जब्त होने पर बच्चों को दूसरे वाहनों से घर जाना पड़ा. इस दौरान स्कूली बच्चों को ले जाने वाले टेंपो की जांच की गयी. टेंपो चालकों को क्षमता से ज्यादा संख्या में और आगे की सीट पर बच्चों को नहीं बैठाने की चेतावनी दी गयी. डीटीओ श्री कुजूर ने बताया कि जांच अभियान लगातार जारी रहेगा. ज्ञात हो कि परिवहन विभाग के सचिव ने स्कूली वाहनों में ओवर लोडिंग और स्कूली बसों की खिड़की में जाली व फस्र्ट एड बॉक्स की जांच करने का निर्देश दिया है.

स्कूली वाहनों में बच्चें सुरक्षित घर व स्कूल पहुंच सकें, इसे ध्यान में रखकर सरकार ने इन वाहनों के लिए कई नियम बनाये हैं, जबकि कई वाहन सुरक्षा मानकों को पूरा किये बिना छात्रों को स्कूल व घर ला रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version