ग्रेड रिवीजन जल्द और बेहतर होगा : चंद्रभान

जमशेदपुर: टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री चंद्रभान सिंह ने कहा है कि टाटा मोटर्स में ग्रेड रिवीजन जल्द और बेहतर होगा. इस संबंध में प्रबंधन से कई दौर की वार्ता हो चुकी है. न्यायालय के फैसले से मजदूरों की जीत हुई है. उनकी टीम अब ज्यादा जिम्मेवारी व उत्साह से काम करेगी. श्री सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

जमशेदपुर: टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री चंद्रभान सिंह ने कहा है कि टाटा मोटर्स में ग्रेड रिवीजन जल्द और बेहतर होगा. इस संबंध में प्रबंधन से कई दौर की वार्ता हो चुकी है. न्यायालय के फैसले से मजदूरों की जीत हुई है. उनकी टीम अब ज्यादा जिम्मेवारी व उत्साह से काम करेगी.

श्री सिंह ने टाटा मोटर्स फाइनल में क्वालिटी व डिस्पैच विभाग की ओर से आयोजित स्वागत समारोह में उक्त बातें कहीं. न्यायालय में यूनियन के पक्ष में फैसला आने की खुशी में यह समारोह आयोजित किया गया था.

चंद्रभान सिंह ने कहा कि एके पांडे 15 वर्षो तक हॉस्पिटल से कमेटी मेंबर रहे. उस दौरान उन्होंने सिर्फ निजी हित के लिए काम किया. उनके कार्यकाल में ही बाइ सिक्स कर्मियों का मेडिकल बंद हुआ. विपक्ष का काम सिर्फ कोर्ट में केस करना रह गया है. नंदलाल सिंह ने कहा कि यूनियन को शुरू से भरोसा था कि मजदूरों की जीत होगी.

किशोर देशमुख (डीएम क्वालिटी) ने कहा कि एजीएम किरण नरेंद्र के नेतृत्व में उनकी टीम ‘वन शॉट ओके’ क्वालिटी को हासिल करने के लक्ष्य में लगी हुई है. इस मौके पर अशोक सिंह, जेके शाहा, यूनियन प्रवक्ता संतोख सिंह, सतीश मिश्र, एजीएम किरण नरेंद्र आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version