डॉक्टरों के पेमेंट का मरीजों को लाभ नहीं

जमशेदपुर: एनआरएचएम की प्रमंडलीय बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के.विद्यासागर ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि चिकित्सकों को जो पेमेंट मिल रही है, उसका कोई लाभ मरीजों को नहीं मिल रहा. उपस्थित सभी सिविल सजर्न व पदाधिकारियों को फटकार लगायी. उनकी नाराजगी एनआरएचएम की राशि खर्च करने में प्रशासनिक विफलता पर थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

जमशेदपुर: एनआरएचएम की प्रमंडलीय बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के.विद्यासागर ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि चिकित्सकों को जो पेमेंट मिल रही है, उसका कोई लाभ मरीजों को नहीं मिल रहा.

उपस्थित सभी सिविल सजर्न व पदाधिकारियों को फटकार लगायी. उनकी नाराजगी एनआरएचएम की राशि खर्च करने में प्रशासनिक विफलता पर थी. मंगलवार को बिष्टुपुर, माइकल जॉन ऑडिटोरियम में जिले में चल रही स्वास्थ्य योजनाओं की उन्होंने समीक्षा की. पिछली समीक्षा बैठक में तय हुए लक्ष्य की भी समीक्षा हुई.

टीकाकरण, जननी शिशु योजना, प्रसूति, बंध्याकरण सहित अन्य योजना की धीमी गति से नाराज प्रधान सचिव ने तीन माह में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. काम पूरा नहीं होने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी. पूर्वी सिंहभू में टीकाकरण धीमी गति से होने के लिए आरसीएच पदाधिकारी को फटकार लगायी.

Next Article

Exit mobile version