फ्लैट खरीदने पर तीन गुणा एचआरए

जमशेदपुर: टाटा स्टील के अफसरों (आइएल-2 से आइएल 6 तक) के हाउस रेंट एलाउंस (एचआरए) में तीन गुणा बढ़ोतरी कर दी गयी है. इससे संबंधित सरकुलर मंगलवार को जारी किया गया. हालांकि आधिकारिक तौर पर मैनेजमेंट की ओर से इस पर कोई बयान नहीं दिया गया है. सरकुलर के मुताबिक, अगर टाटा स्टील के अधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

जमशेदपुर: टाटा स्टील के अफसरों (आइएल-2 से आइएल 6 तक) के हाउस रेंट एलाउंस (एचआरए) में तीन गुणा बढ़ोतरी कर दी गयी है. इससे संबंधित सरकुलर मंगलवार को जारी किया गया. हालांकि आधिकारिक तौर पर मैनेजमेंट की ओर से इस पर कोई बयान नहीं दिया गया है.

सरकुलर के मुताबिक, अगर टाटा स्टील के अधिकारी अपने नाम पर फ्लैट खरीदते है और उसी फ्लैट में रहते हैं, तो उनका एचआरए तीन गुणा बढ़ जायेगा. शर्त यह है कि कम से कम तीन साल तक उस अफसर को उसी फ्लैट में रहना होगा.

कंपनी के इस नये फैसले से रियल एस्टेट बाजार में तेजी आने की संभावना है. अगर अफसर अपने पिता के नाम पर आवंटित क्वार्टर में रहता है तो अब उन्हें 100 फीसदी एचआरए मिलेगा, जबकि पहले 50 फीसदी राशि ही मिलती थी. भाड़े के मकान में रहने पर भी सौ फीसदी एचआरए मिलेगा. टाटा स्टील द्वारा दिये गये क्वार्टर में रहने पर एचआरए नहीं मिलेगा. नया आदेश एक जून से प्रभावी हो गया है.

Next Article

Exit mobile version