जमशेदपुर : बिना सूचना दिये बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सुशील हांसदा को एक दिन का वेतन पर रोक और शो कॉज किया है. ज्ञात हो कि पिछली बैठक में भी नहीं आने के कारण श्री हांसदा को शो कॉज किया गया था.
श्री हांसदा के बैठक में नहीं आने और रिपोर्ट नहीं भेजने के कारण भवन निर्माण विभाग की ओर से कृषि, मत्स्य, कल्याण विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा नहीं हो पायी. उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई तकनीकी विभागों की बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ लाल मोहन महतो, जिला योजना पदाधिकारी बी अबरार एवं विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार गुप्ता, जिला गव्य विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिन्हा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
बैठक में बोड़ाम के अंचल सह प्रखंड कार्यालय भवन निर्माण में आयी त्रुटि और अपूर्ण रहने के कारण विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ब्रजेश कुमार सिन्हा को शो कॉज किया गया, हालांकि श्री सिन्हा ने बैठक में कहा कि बोड़ाम अंचल सह प्रखंड कार्यालय भवन का निर्माण उनसे पूर्व कार्यपालक अभियंता ने कराया है. छत व दीवार के बीच दरार आने व पानी रिसने की जानकारी मिलने पर इसकी जांच कर ठीक करा रहे हैं. 30 सितंबर तक भवन ठीक करने का निर्देश दिया.