जमशेदपुर: सभी कंपनियों को स्थायी की तरह ठेका मजदूरों को बोनस देने के लिए नोटिस जारी किया गया है.
उपश्रमायुक्त के कार्यालय से श्रम अधीक्षक तेज प्रताप सिंह की ओर से जारी इस नोटिस में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टेल्कॉन, कमिंस, टाटा पावर, जेम्को, तार कंपनी, टिनप्लेट, टिमकेन इंडिया, टाटा ब्लूस्कोप, टीएसपीडीएल, टीआरएफ, लिंडे इंडिया, टय़ूब डिवीजन आदि कंपनियों को स्थायी की तरह ठेका मजदूरों को बोनस देने का निर्देश दिया है.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय खां ने इस संबंध में उपाश्रमायुक्त को पत्र लिखा था.पत्र में ठेका श्रमिकों को नियमित कामगारों के समान ही बोनस प्रतिशत सुनिश्चित करने को कहा गया था. श्रम अधीक्षक ने इस मामले में कार्रवाई करने को कहा गया है.