नागपुर में इंजीनियरिंग पढ़ रहे छात्र की मौत

जमशेदपुर: मैकेनिकल इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष का छात्र सह एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान के पास रहने वाले राकेश कुमार मुमरू (23) की ठनका गिरने से नागपुर में मौत हो गयी. ... वह नागपुर स्थित प्रियदर्शनी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था. घटना 16 सितंबर की है. राकेश का शव बुधवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2014 7:29 AM

जमशेदपुर: मैकेनिकल इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष का छात्र सह एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान के पास रहने वाले राकेश कुमार मुमरू (23) की ठनका गिरने से नागपुर में मौत हो गयी.

वह नागपुर स्थित प्रियदर्शनी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था. घटना 16 सितंबर की है. राकेश का शव बुधवार को शहर लाया गया, जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया.

बताया जाता है कि राकेश कॉलेज की फुटबॉल टीम का कैप्टन था. फुटबॉल मैच का अभ्यास वह कॉलेज मैदान में कर रहा था. इसी बीच बारिश होने लगी. कुछ खिलाड़ी मैदान छोड़ कर चले गये, लेकिन राकेश अभ्यास करता रहा. इस दौरान ठनका गिरने से राकेश मूर्छित होकर गिर गया.

मौजूद छात्रों ने उसे इलाज के लिए लता मंगेश्कर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने बताया कि राकेश की छाती पर गंभीर झटका लगने से उसकी मौत हो गयी. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

राकेश की मौत से कॉलेज में पूरा मातम फैल गया.

कॉलेज में पढ़ाई कर रहे शहर के कई लड़कों ने इसकी सूचना राकेश के पिता अजरुन कुमार मूमरु (टाटा स्टील एलडी-2 के कर्मचारी) को दी. जिसके बाद परिवार के लोग आनन-फानन में नागपुर पहुंचे. शव को शहर लाकर उनका अंतिम संस्कार किया गया.