टिस्को लोको चालक की हत्या का खुलासा शीघ्र : डीआइजी
जमशेदपुर: जुगसलाई थानांतर्गत टिस्को के लोको चालक सत्यदेव यादव की गोली मारकर हत्या करने वाले लोगों की गिरफ्तारी शीघ्र होगी. इसके लिए पुलिस टीम लगातार काम कर रही है. हत्यारों की लगभग पहचान भी हो चुकी है. पुलिस ने छापामारी शुरू कर दिया है. उक्त बातें कोल्हान के डीआइजी मो. नेहाल ने गुरुवार को खासमहल […]
जमशेदपुर: जुगसलाई थानांतर्गत टिस्को के लोको चालक सत्यदेव यादव की गोली मारकर हत्या करने वाले लोगों की गिरफ्तारी शीघ्र होगी. इसके लिए पुलिस टीम लगातार काम कर रही है.
हत्यारों की लगभग पहचान भी हो चुकी है. पुलिस ने छापामारी शुरू कर दिया है. उक्त बातें कोल्हान के डीआइजी मो. नेहाल ने गुरुवार को खासमहल स्थित इंस्पेक्टर थाना के निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से कही.
डीआइजी ने बताया कि थाना का निरीक्षण एक रुटीन वर्क के दौरान आता है. निरीक्षण के दौरान पुरानी केस के फाइल को देखा गया. साथ ही थाना की विधि व्यवस्था पर प्रकाश डाला गया. मौके पर परसुडीह,सुंदरनगर सहित कई थाना प्रभारी मुख्य रूप से मौजूद थे.