जमशेदपुर: जुगसलाई के मकदम में टाटा स्टील के लोको कर्मचारी सत्यदेव यादव की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने कपाली निवासी मो शहजादा को गिरफ्तार किया है.
उसके पास से 9 एमएम का देसी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. इसकी जानकारी शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में एसएसपी एवी होमकर ने दी. पुलिस हत्याकांड में शामिल नीमडीह का मो कादिर, मुसाबनी का मो बड़कू उर्फ मो रोहित, मुसलिम बस्ती का अफसर तथा आदित्यपुर इच्छा बस्ती निवासी मो शकील की तलाश में जुट गयी है. कुछ अन्य संदिग्ध को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
शहजादा ने साला व उसके दोस्तों की मदद से की हत्या
एसएसपी ने बताया कि शहजादा कई वर्षो से टिस्को गेट से निकलने वाले खाली मालगाड़ी से गुंडी चुनता है. इसे लेकर कई बार स्थानीय लोगों से विवाद भी हुआ. कर्मचारियों व लोगों में दहशत पैदा करने के लिए शहजादा ने साला अफसर खान (अपराधी) के साथ मिलकर मकदम में फायरिंग करने की योजना शहजादा के घर में बनायी. घटना में शहजादा, उसका साला अफसर खान और उक्त साथी शामिल रहे. हत्या के बाद शहजादा समेत पांचों कपाली में जाकर छिप गये. शहजादा ने अपने घर में हथियार छिपाकर रखा था.