पांच हजार मकान टूटेंगे!

ब्रजेश सिंह जमशेदपुर:कदमा स्थित शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर एक से पांच तक सड़क को फोरलेन करने के लिए शास्त्रीनगर व रानीकूदर की ओर करीब पांच हजार से अधिक मकानों व दुकानों के हिस्से तोड़ने की योजना है. जुस्को की ओर से बकायदा कई मकानों में निशान भी लगा दिया गया है. टाटा स्टील व जुस्को की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2014 1:54 AM

ब्रजेश सिंह

जमशेदपुर:कदमा स्थित शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर एक से पांच तक सड़क को फोरलेन करने के लिए शास्त्रीनगर व रानीकूदर की ओर करीब पांच हजार से अधिक मकानों व दुकानों के हिस्से तोड़ने की योजना है. जुस्को की ओर से बकायदा कई मकानों में निशान भी लगा दिया गया है. टाटा स्टील व जुस्को की योजना के मुताबिक, कदमा भाटिया पार्क से शास्त्रीनगर होते हुए सेंट्रल एक्साइज कॉलोनी के पीछे स्थित मेरीन ड्राइव से इसे (सड़क को) जोड़ना है. इस संबंध में जुस्को ने आधिकारिक रूप से कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. बताया जाता है कि शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर एक में बीती शाम जुस्को कर्मचारियों का एक दल पहुंचा. जुस्को के अधिकारियों ने शास्त्रीनगर व रानीकूदर तरफ की सड़क के किनारे स्थित मकानों और दुकानों में निशान लगा दिया. यहां से फोरलेन के लिए जमीन अधिग्रहित किया जाना है. निशान लगाने के बाद लोग चिंतित हो गये हैं.

क्या है योजना

मानगो की ओर से मेरीन ड्राइव एक ओर से कदमा रामजनमनगर चौक से टोल ब्रिज तरफ चला जाता है और दूसरी ओर भाटिया पार्क की तरफ चला जाता है. चूंकि भाटिया पार्क और जयप्रभा कॉम्प्लेक्स के पास नदी पर डंपिंग नहीं हो सकती है या मेरीन ड्राइव नहीं बन सकता है. इस कारण सभी गाड़ियों को शास्त्रीनगर से सेंट्रल एक्साइज कॉलोनी के पीछे बने मेरीन ड्राइव से जोड़ना है. इस बाबत शास्त्रीनगर के टू लेन को फोर लेन किया जाना है. कितनी जमीन का होगा अधिग्रहण : फिलहाल लगाये गये निशान के मुताबिक, शास्त्रीनगर की ओर 10.50 मीटर और रानीकुदर के तरफ 14.50 मीटर क्षेत्र सड़क के लिए अधिग्रहित करना है.

घनी आबादी से फोर लेन बनाने का होगा विरोध : संजय

घनी आबादी के बीच से फोरलेन सड़क बनाने का हर स्तर पर विरोध होगा. यह गलत कदम है. कई लोगों की जिंदगी भर की कमाई चली जायेगी. जुस्को की ओर से निशान लगाया गया है. फोर लेन सड़क की योजना की जानकारी हमें दी गयी है.

– संजय कुमार, ब्लॉक नंबर 1, शास्त्रीनगर, कदमा

भाटिया पार्क के पीछे से पुल निर्माण कराये टाटा स्टील : चिंतामणि

जुस्को द्वारो घरों पर निशान लगाये गये हैं. इस संबंध में जुस्को कार्यालय में पूछने पर कुछ बताया नहीं जा रहा है. फोर लेन सड़क बनाने की बात यहां आयी जुस्को की टीम ने बताया है. इसका विरोध होगा. भाटिया पार्क के पीछे से पुल बनाकर अधूरे मेरीन ड्राइव को जोड़ना चाहिए.

– चिंतामणि दुबे, ब्लॉक नंबर 3, शास्त्रीनगर, कदमा

Next Article

Exit mobile version