बिजली व्यवस्था दुरुस्त हो:बन्ना

जमशेदपुर:विधायक बन्ना गुप्ता ने शनिवार को विद्युत महाप्रबंधक से भेंटकर पश्चिम विधान सभा क्षेत्र की समस्याओं की सूची सौंपी. श्री गुप्ता ने एक सप्ताह में सौ केवीए का पांच एवं दो सौ केवीए का तीन ट्रांसफॉर्मर, 40 विद्युत पोल और तार उपलब्ध कराने को कहा. दुर्गापूजा, बकरीद, दीपावली, छठ के मद्देनजर विद्युत समस्या दूर करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2014 1:55 AM

जमशेदपुर:विधायक बन्ना गुप्ता ने शनिवार को विद्युत महाप्रबंधक से भेंटकर पश्चिम विधान सभा क्षेत्र की समस्याओं की सूची सौंपी. श्री गुप्ता ने एक सप्ताह में सौ केवीए का पांच एवं दो सौ केवीए का तीन ट्रांसफॉर्मर, 40 विद्युत पोल और तार उपलब्ध कराने को कहा. दुर्गापूजा, बकरीद, दीपावली, छठ के मद्देनजर विद्युत समस्या दूर करने की मांग की. श्री गुप्ता ने कुंवर बस्ती सब-स्टेशन में 10 एमवी के दो ट्रांसफॉर्मर, कदमा-सोनारी सब-स्टेशन में 10 एमवी का ट्रांसफॉर्मर अधिष्ठापन कार्य की जानकारी ली. कदमा व सोनारी में लकड़ी पोल के स्थान पर दो सौ विद्युत पोल तथा मानगो क्षेत्र के लिए तीन सौ पोल व विद्युत तार की आवश्यकता बतायी.बिजली विभाग के रिक्त पदों पर अविलंब बहाली की मांग की.

मानगो के सौंदर्यीकरण की अनुशंसा

विधायक बन्ना गुप्ता ने डीडीसी को पत्र लिख कर विधायक निधि एवं आइएपी योजना से मानगो चेपा पुल गोलचक्कर का सौंदर्यीकरण, मानगो मुख्य गोलचक्कर में फव्वारा अधिष्ठापन, मानगो चेपापुल ट्रेंगुलर पार्क के पास बाउंड्री व ग्रिल लगाने और चेपापुल स्थित नाला का निर्माण करने की अनुशंसा की है. विधायक बन्ना गुप्ता ने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र की जन समस्याओं को दूर करने के साथ-साथ क्षेत्र की मुलभूति सुविधायें सड़क, नाली, बिजली, सफाई जैसे विकास कार्य भी करना है.

Next Article

Exit mobile version