सड़क दुर्घटना में महिला का हाथ कटा, मौत

जमशेदपुर:गोलमुरी के ट्यूब क्लब के पास शनिवार की शाम 407 ट्रक के धक्के से टेंपों में सवार रघुनाथपुर गांव निवासी काजली दास (56) की मौत हो गयी. घटना में गंभीर रूप से घायल काजली को उसके बेटा पी दास ने अपनी मां को टाटा मोटर्स अस्पताल में भरती कराया. जहां उसे आइसीयू में भरती कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2014 1:56 AM

जमशेदपुर:गोलमुरी के ट्यूब क्लब के पास शनिवार की शाम 407 ट्रक के धक्के से टेंपों में सवार रघुनाथपुर गांव निवासी काजली दास (56) की मौत हो गयी. घटना में गंभीर रूप से घायल काजली को उसके बेटा पी दास ने अपनी मां को टाटा मोटर्स अस्पताल में भरती कराया. जहां उसे आइसीयू में भरती कराया गया, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि टेंपो में नौ लोग बैठे हुए थे. महिला का हाथ बाहर निकलने के कारण वह घायल हो गयी. पी दास ने बताया कि उसकी मां सात दिन से टेल्को रोड नंबर 18 के वन-16 स्थित अपनी बेटी के घर में थी. मां को अपने घर रघुनाथपुर ले जाने के लिए शनिवार की शाम इंटरसिटी एक्सप्रेस पकड़ने के लिए टेंपो से स्टेशन जा रहा था. महिला का दाहिना हाथ पूरी तरह से जख्मी हो गया. उनकी एक अंगुली कट गयी. घटना के बाद 407 का चालक वाहन समेत फरार हो गया. मौके पर पहुंची गोलमुरी पुलिस ने अस्पताल पहुंचाने में मदद की.

15 मिनट तक पुत्र मांगता रहा मदद

घटना के संबंध में पी दास ने बताया कि खून देख कर मेरे दिमाग ने काम करना बंद कर दिया. करीब 15 मिनट तक मदद मांगने के बाद भी कोई मदद के लिए सामने नहीं आया. अंत में वह अपनी मां को टेंपो से अस्पताल लेकर आया. उसने बताया कि अगर किसी ने मदद की होती, तो शायद मेरी मां बच जाती.