23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की हत्या कर नदी में फेंका

गम्हरिया/आदित्यपुर:आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग के डीवीसी मोड़ स्थित इंद्रप्रस्त कॉलोनी में शुक्रवार की रात शाननगर धीराजगंज निवासी व विमल डे ग्रुप का सदस्य रीतेंजय श्रीवास्तव उर्फ मोनू (22 वर्ष) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से उसे टोल ब्रिज के समीप नदी में फेंक दिया गया. […]

गम्हरिया/आदित्यपुर:आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग के डीवीसी मोड़ स्थित इंद्रप्रस्त कॉलोनी में शुक्रवार की रात शाननगर धीराजगंज निवासी व विमल डे ग्रुप का सदस्य रीतेंजय श्रीवास्तव उर्फ मोनू (22 वर्ष) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से उसे टोल ब्रिज के समीप नदी में फेंक दिया गया. शनिवार दिन के करीब 12 बजे आदित्यपुर पुलिस ने नदी किनारे स्थित शर्मा ईंटा भट्ठा के समीप से उसके शव को बरामद किया. इसके बाद शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया. वहीं घटनास्थल से पुलिस ने मोनू की बाइक भी बरामद कर थाना ले गयी. हत्या का कारण आपसी रंजिश माना जा रहा है.

पार्षद पर हमला करने का था आरोप

मोनू विमल डे ग्रुप का सदस्य था. उसने ही वर्ष 2012 में नप के तत्कालीन पार्षद डॉ निर्मल पाल पर जानलेवा हमला किया था. इसके अलावा मोटरसाइकिल चोरी मामले में भी जेल जा चुका है. बताया गया कि वह डेढ़ माह पूर्व ही जेल से छुटकर आया था.

रात दस बजे तक मोनू की हुई थी पिता से बात

मृतक के पिता शंभूनाथ श्रीवास्तव के अनुसार रात दस बजे तक मोनू से उनकी बात हुई थी. उस वक्त मोनू ने कुछ देर बाद ही घर आने की बात कही थी. उसके कुछ देर बाद से मोनू का फोन स्वीच ऑफ बताने लगा. बताया गया कि इससे पूर्व मोनू अपने कुछ दोस्तों के साथ गम्हरिया के एक बार में शराब पीकर वापस घर लौट रहा था.

चार पर शक की सुई

पुलिस ने बताया कि उक्त हत्याकांड में चार युवकों की संलिप्तता की बात सामने आ रही है. जिसमें चंदन सिंह, देबू दास, सुकू दास व दीपक महतो शामिल हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक के पिता ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व कुछ युवकों ने उसे टोल ब्रिज पर बुलाया था और जान से मार देने की धमकी दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें