इंडस्ट्रियल टाउन पर बैठक आज

जमशेदपुर: शहर को इंडस्ट्रियल टाउन घोषित करने के लिए मुख्य सचिव सुधीर प्रसाद की अध्यक्षता में सोमवार को ध्रुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन में अपराह्न् तीन बजे से बैठक होगी. बैठक में शामिल होने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सांसद विद्युत वरण महतो, सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू, विधायक रघुवर दास, बन्ना गुप्ता, मेनका सरदार, रामचंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2014 6:08 AM

जमशेदपुर: शहर को इंडस्ट्रियल टाउन घोषित करने के लिए मुख्य सचिव सुधीर प्रसाद की अध्यक्षता में सोमवार को ध्रुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन में अपराह्न् तीन बजे से बैठक होगी.

बैठक में शामिल होने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सांसद विद्युत वरण महतो, सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू, विधायक रघुवर दास, बन्ना गुप्ता, मेनका सरदार, रामचंद्र सहिस, टाटा स्टील के एमडी, सीआइआइ के अध्यक्ष, सिंहभूम एवं जमशेदपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष, सामाजिक कार्यकर्ता जवाहर लाल शर्मा को आमंत्रित किया गया है. साथ ही उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, एडीसी सुनील कुमार, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय भी बैठक में शामिल होंगे. इसे लेकर 10 सितंबर को जिला मुख्यालय सभागार में नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई थी.

बैठक में आये राय एवं बैठक की कार्रवाई कल की बैठक के लिए मुख्य सचिव को भेज दी गयी है. इंडस्ट्रियल टाउन के मुद्दे 26 सितंबर को सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई होगी. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कल होने वाली बैठक में ली गयी राय के आधार पर मुख्य सचिव द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में शपथ पत्र दायर किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version