शराब पीने से रोका पत्नी का गला घोंटा
जमशेदपुर : शराब पीने से रोका तो जुगसलाई सफीगंज मुहल्ला निवासी मनोज शर्मा ने अपनी पत्नी (नूतन शर्मा) की गला दबा कर हत्या कर दी तथा खुद को घर में बंद कर लिया. घटना सोमवार शाम चार बजे के आसपास की है. मृतका के पुत्र सचिन शर्मा के बयान पर पिता (मनोज शर्मा) के खिलाफ […]
जमशेदपुर : शराब पीने से रोका तो जुगसलाई सफीगंज मुहल्ला निवासी मनोज शर्मा ने अपनी पत्नी (नूतन शर्मा) की गला दबा कर हत्या कर दी तथा खुद को घर में बंद कर लिया. घटना सोमवार शाम चार बजे के आसपास की है. मृतका के पुत्र सचिन शर्मा के बयान पर पिता (मनोज शर्मा) के खिलाफ जुगसलाई थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है तथा आरोपी मनोज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.
मृतका के पुत्र सचिन शर्मा ने बताया कि वह वर्तमान में कैनवास मेला में काम कर रहा है. उसे फोन पर सूचना मिली कि उसके पिता ने उसकी मां के साथ मारपीट कर गला दबा दिया है और मां घर में बेहोश पड़ी हुई है. वह आनन-फानन में अपने घर पहुंचा,जहां देखा कि उसकी मां गिरी हुई है. अपने दोस्तों की मदद से वह मां को टीएमएच लेकर आया,जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.