कदमा में टूटेंगे सैकड़ों मकान !
जमशेदपुर : कदमा बस स्टैंड चौक से मेरीन ड्राइव और कदमा उलियान रोड का भी चौड़ीकरण होगा. मेरीन ड्राइव से सड़कों को जोड़ने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. रोड चौड़ीकरण से इलाके के सैकड़ों घर और दुकान उसकी जद में आ सकते हैं. सोमवार को सड़क से घरों तक की मापी की […]
जमशेदपुर : कदमा बस स्टैंड चौक से मेरीन ड्राइव और कदमा उलियान रोड का भी चौड़ीकरण होगा. मेरीन ड्राइव से सड़कों को जोड़ने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. रोड चौड़ीकरण से इलाके के सैकड़ों घर और दुकान उसकी जद में आ सकते हैं.
सोमवार को सड़क से घरों तक की मापी की गयी और सारी जानकारी ली गयी. लोगों को बताया गया है कि वर्तमान सड़क के बीच से 15-15 मीटर दोनों ओर चौड़ीकरण कर सड़क को फोरलेन बनाया जाना है. मापी की प्रक्रिया पूरी करने के लिए एक टीम सुबह से शाम तक लगी रही. मापी से क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया है.
क्यों की गयी है मापी
कदमा टोल ब्रिज से होते हुए मेरीन ड्राइव से छोटी गाड़ियां निकलकर कदमा की ओर आयेंगी. वर्तमान में मेरीन ड्राइव से इसीसी फ्लैट होते हुए नेताजी सुभाष पार्क, उलियान होते हुए सोनारी समेत शहर के अन्य हिस्से में गाड़ियां जाती हैं. वर्तमान में जो सड़क है, वह काफी संकरी है. इसका चौड़ीकरण कर फोरलेन करने की योजना है, जिसको लेकर काम शुरू किया गया है. मेरीन ड्राइव बनाने वाली कंपनी और जुस्को के सहयोग से ही सारी प्रक्रिया अपनायी जा रही है.